कौन हैं अंकिती बोस, जिसने खुद ही बढ़ा ली 10 गुना सैलरी, कर दिया 820 करोड़ का मुकदमा

Ankiti Bose,Zilingo: फैशन क्षेत्र की टेक फर्म जिलिंगो की भारतीय मूल की को-फाउंडर अंकिती बोस कंपनी के बोर्ड की मंजूरी के बिना ही खुद की सैलरी 10 गुना बढ़ा ली है।

फैशन क्षेत्र की टेक फर्म जिलिंगो की भारतीय मूल की को-फाउंडर अंकिती बोस।

Ankiti Bose,Zilingo: फैशन क्षेत्र की टेक फर्म जिलिंगो (Zilingo) की भारतीय मूल की को-फाउंडर अंकिती बोस (Ankiti Bose) कंपनी के बोर्ड की मंजूरी के बिना ही खुद की सैलरी 10 गुना बढ़ा ली थी। Inc42 की रिपोर्ट के मुताबिक उनका वेतन 2017 में 5,500 सिंगापुर डॉलर (SGD) करीब 3,37,658 रुपये के मुकाबले 2019 में 58,900 SGD करीब 36,16,614 रुपये (10 गुना से अधिक) हो गया था। हाल ही में इन पर कंपनी में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद पिछले साल इन्हें सीईओ के पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

संबंधित खबरें

Inc42 की ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब 31 वर्षीय बोस ने अवैध रूप से एक स्टार्ट-अप से पैसा लेने का आरोप लगाने के लिए निवेशक महेश मूर्ति के खिलाफ 100 मिलियन डॉलर (लगभग 820 करोड़ रुपये) का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मुंबई में पली-बढ़ी अंकिती बोस ने सीईओ के रूप में अपनी बर्खास्तगी को "विच हंट" बताया था जिसे अपने और अपने परिवार के लिए खतरा बताया था।

संबंधित खबरें

कई सहकर्मियों के भी बढ़ाए वेतन

संबंधित खबरें
End Of Feed