Ankur Warikoo: कभी PhD बीच में छोड़ अमेरिका से लौट आए थे अंकुर वारिकू, अब सालाना कमाते हैं 50 लाख रु

Ankur Warikoo Success Story: अंकुर को सफलता तब मिली जब उन्हें एटीकेर्नी में कंसल्टिंग की पोस्ट मिली। कैंपस प्लेसमेंट के पहले ही दिन उन्हें यह ऑफर मिल गया। 12 लाख रुपये की सालाना इनकम से शुरुआत करने के बाद, उनकी तेजी से बढ़ती इनकम ने उन्हें केवल पांच वर्षों में 33 लाख रुपये तक पहुंचा दिया।

अंकुर वारिकू सालाना कमाते हैं 50 लाख रु

मुख्य बातें
  • PhD बीच में छोड़ लौट आए थे अंकुर वारिकू
  • अमेरिका से आ गए थे भारत वापस
  • अब सालाना कमाते हैं 50 लाख रु

Ankur Warikoo Success Story: एंटरप्रेन्योर, शिक्षक, लेखक और कंटेंट क्रिएटर के रूप में अपनी भूमिकाओं के लिए फेमस अंकुर वारिकू ने अपने सफर और डिजिटल प्रेजेंस के जरिए बहुत से लोगों को प्रेरित किया है। 24 साल की उम्र में, वारिकू ने अपने प्रोफेशन की शुरुआत सिर्फ 14,746 रुपये प्रति महीने की कमाई से की थी। हालाँकि, उनके जीवन में तब बड़ा बदलाव आया जब उन्होंने मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में अपने फुली फंडेड पीएचडी प्रोग्राम को छोड़ने का फैसला किया। इसके बजाय, 14.5 लाख रुपये की महंगी फीस के बावजूद, वे भारत वापस आए और इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस (ISB) के 1-वर्षीय MBA प्रोग्राम में एडमिशन लिया। उन्होंने इस बड़े फैसले के साथ कमर्शियल वर्ल्ड में एंट्री की।

ये भी पढ़ें -

कब मिली अंकुर को सफलता

अंकुर को सफलता तब मिली जब उन्हें एटीकेर्नी में कंसल्टिंग की पोस्ट मिली। कैंपस प्लेसमेंट के पहले ही दिन उन्हें यह ऑफर मिल गया। 12 लाख रुपये की सालाना इनकम से शुरुआत करने के बाद, उनकी तेजी से बढ़ती इनकम ने उन्हें केवल पांच वर्षों में 33 लाख रुपये तक पहुंचा दिया।

End Of Feed