अनिल अंबानी के हाथ से जाने वाली है एक और कंपनी, अब लगा रिलायंस इनोवेंचर्स का नंबर

Reliance Innoventures Insolvency Proceedings: जेसी फ्लावर एसेट रिकंस्ट्रक्शन ने दिसंबर 2022 में यस बैंक का 48,000 करोड़ रु का बैड लोन खरीदा था। ईटी की रिपोर्ट में अदालत के दस्तावेजों के हवाले से बताया गया है कि 2015 और 2017 में अंबानी की कंपनी को बैंक द्वारा दिया गया लोन जेसी फ्लावर को मिला था।

रिलायंस इनोवेंचर्स दिवालिया

मुख्य बातें
  • अनिल अंबानी की एक और कंपनी होगी दिवालिया
  • इस बार लगा है रिलायंस इनोवेंचर्स
  • एनसीएलटी ने किया दिवालिया प्रोसीडिंग्स के लिए एडमिट
Reliance Innoventures Insolvency Proceedings: अनिल अंबानी (Anil Ambani) के हाथ से एक और कंपनी कंपनी निकलने वाली है। इस बार रिलायंस इनोवेंचर्स (Reliance Innoventures) का नंबर लगा है। रिलायंस इनोवेंचर्स को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) ने दिवाला कार्यवाही (Insolvency Proceedings) के लिए एडमिट कर लिया है। न्यूयॉर्क स्थित फाइनेंसर जेसी फ्लावर्स (JC Flowers) ने कोर्ट को अप्रोच किया था, जिसमें दावा किया गया था कि कंपनी अपना डेब्ट चुकाने पर चूक गई।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - करोड़ों किसानों की होने वाली है बल्ले-बल्ले, जल्द मिलने वाला है पीएम किसान का पैसा, जानें आपको मिलेगा या नहीं
संबंधित खबरें

ये है पूरा मामला

जेसी फ्लावर एसेट रिकंस्ट्रक्शन ने दिसंबर 2022 में यस बैंक का 48,000 करोड़ रु का बैड लोन खरीदा था। ईटी की रिपोर्ट में अदालत के दस्तावेजों के हवाले से बताया गया है कि 2015 और 2017 में अंबानी की कंपनी को बैंक द्वारा दिया गया लोन जेसी फ्लावर को मिला था।
संबंधित खबरें
End Of Feed