Go First को एक और झटका, नहीं बेच पाएगी टिकट, कारण बताओ नोटिस भी जारी

गो फर्स्ट के टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। ये रोक डीजीसीए ने लगाई है। एयरलाइन डीजीसीए के अगले आदेश तक फ्लाइट टिकट नहीं बेच पाएगी।

गो फर्स्ट नहीं बेच पाएगी फ्लाइट टिकट

मुख्य बातें
  • गो फर्स्ट के फ्लाइट टिकट बेचने पर रोक
  • डीजीसीए के अगले आदेश तक टिकट बिक्री पर रोक
  • दिवालिया होने के लिए किया है अप्लाई

Go First Insolvency : इंडियन एविएशन रेगुलेटर नागर विमानन महानिदेशालय .या डीजीसीए (DGCA) ने सोमवार को वाडिया ग्रुप (Wadia Group) की फाइनेंशियल संकट झेल रही एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) को कारण बताओ नोटिस जारी किया। ये नोटिस एयरलाइन की तरफ से अचानक फ्लाइट्स कैंसल करने और IBC के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (Insolvency Resolution Process) शुरू होने के बाद जारी किया गया है।

संबंधित खबरें

टिकटों की बिक्री पर भी रोक

संबंधित खबरें

कारण बताओ नोटिस जारी करने के अलवाा Go First को अगले नोटिस तक टिकटों की बिक्री रोकने के लिए भी कहा गया है। एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस मिलने के 15 दिनों के अंदर अपना जवाब देना होगा। इसके अलावा एयरलाइन जो जवाब देगी, उसके आधार पर इसके एयर ऑपरेटर्स सर्टिफिकेट (AOC) को जारी रखने पर फैसला लिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed