एक और Cryptocurrency एक्सचेंज का निकला दिवाला, अब Bittrex ने खड़े किए हाथ

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Bittrex ने दिवालिया होने के लिए अप्लाई कर दिया है। बिट्ट्रेक्स ने 30 अप्रैल को अमेरिका में कारोबार बंद कर दिया। Bittrex पर एसईसी ने आरोप लगाया है।

Bittrex goes bankrupt

बिट्ट्रेक्स ने दिवालिया होने के लिए अप्लाई किया

मुख्य बातें
  • क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Bittrex का निकला दिवाला
  • दिवलिया होने के लिए किया अप्लाई
  • नॉन-रजिस्टर सिक्योरिटीज एक्सचेंज चलाने का आरोप

Bittrex Exchange Bankrupt : एक और क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिट्ट्रेक्स (Bittrex) ने दिवालिया होने के लिए अप्लाई कर दिया है। यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन या SEC (U.S. Securities and Exchange Commission) ने बिट्ट्रेक्स (Bittrex) पर एक नॉन-रजिस्टर सिक्योरिटीज एक्सचेंज चलाने का आरोप लगाया था, जिसके तीन हफ्तों बाद सोमवार को इस क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ने दिवालिया होने के लिए आवेदन कर दिया।

बंद कर दिया कारोबार

सिएटल में स्थित बिट्ट्रेक्स ने 30 अप्रैल को अमेरिका में कारोबार बंद कर दिया। हालांकि रॉयटर्स के अनुसार कंपनी ने कहा है कि इसके दिवालिया होने का असर बिट्ट्रेक्स ग्लोबल (Bittrex Global) पर नहीं पड़ेगा, जो अमेरिका के बाहर कस्टमर्स को सर्विस देती है। कंपनी लिकटेंस्टीन से अमेरिका से बाहर का कारोबार ऑपरेट करती है।

कितनी है एसेट्स और लायबिलिटीज

ईटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि विलमिंगटन, डेलावेयर अदालत में दायर एक दिवालिया याचिका के मुताबिक बिट्ट्रेक्स की एसेट्स और देनदारियां (लायबिलिटी) दोनों 50 करोड़ डॉलर (4104 करोड़ रु) से 100 करोड़ डॉलर (8208 करोड़ रु) के बीच हैं।

बिट्ट्रेक्स ने कहा है कि इसके पास अभी भी उन अमेरिकी कस्टमर्स की क्रिप्टो एसेट्स हैं, जिन्होंने 30 अप्रैल से पहले फंड नहीं निकाला।

आरोपों से किया इनकार

एसईसी ने 17 अप्रैल को बिट्ट्रेक्स पर मुकदमा किया था। मगर बिट्ट्रेक्स ने एसईसी के आरोपों से इनकार किया है। एसईसी का मुकदमा फिलहाल लंबित है। इससे पहले बिट्ट्रेक्स अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट को कुछ देशों पर प्रतिबंधों के उल्लंघन और एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों के लिए 29 मिलियन डॉलर का जुर्माना देने के लिए सहमत हुआ था।

सेफ हैं क्रिप्टो एसेट्स

बिट्ट्रेक्स के मुताबिक ये क्रिप्टो एसेट्स सेफ और सिक्योर हैं। बिट्ट्रेक्स के मुताबिक इसका इरादा दिवालिया अदालत से कस्टमर अकाउंट को सीमित रूप से फिर से खोलने के लिए कहने का है ताकि क्रिप्टो को कस्टमर्स को लौटाया जा सके।

और भी कई एक्सचेंज हुए बंद

क्रिप्टो इंडस्ट्री में कई कंपनियां पिछले एक साल में दिवालिया हुई हैं। इनके कारणों में एसेट्स की कीमतों में गिरावट, नए सिरे से रेगुलेटर जांच और आपराधिक आरोप के मामले शामिल हैं। दिवालिया होने वाली कंपनियों में एफटीएक्स (FTX) और जेनेसिस (Genesis) शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited