एक और Cryptocurrency एक्सचेंज का निकला दिवाला, अब Bittrex ने खड़े किए हाथ

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Bittrex ने दिवालिया होने के लिए अप्लाई कर दिया है। बिट्ट्रेक्स ने 30 अप्रैल को अमेरिका में कारोबार बंद कर दिया। Bittrex पर एसईसी ने आरोप लगाया है।

बिट्ट्रेक्स ने दिवालिया होने के लिए अप्लाई किया

मुख्य बातें
  • क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Bittrex का निकला दिवाला
  • दिवलिया होने के लिए किया अप्लाई
  • नॉन-रजिस्टर सिक्योरिटीज एक्सचेंज चलाने का आरोप

Bittrex Exchange Bankrupt : एक और क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिट्ट्रेक्स (Bittrex) ने दिवालिया होने के लिए अप्लाई कर दिया है। यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन या SEC (U.S. Securities and Exchange Commission) ने बिट्ट्रेक्स (Bittrex) पर एक नॉन-रजिस्टर सिक्योरिटीज एक्सचेंज चलाने का आरोप लगाया था, जिसके तीन हफ्तों बाद सोमवार को इस क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ने दिवालिया होने के लिए आवेदन कर दिया।

संबंधित खबरें

बंद कर दिया कारोबार

सिएटल में स्थित बिट्ट्रेक्स ने 30 अप्रैल को अमेरिका में कारोबार बंद कर दिया। हालांकि रॉयटर्स के अनुसार कंपनी ने कहा है कि इसके दिवालिया होने का असर बिट्ट्रेक्स ग्लोबल (Bittrex Global) पर नहीं पड़ेगा, जो अमेरिका के बाहर कस्टमर्स को सर्विस देती है। कंपनी लिकटेंस्टीन से अमेरिका से बाहर का कारोबार ऑपरेट करती है।

संबंधित खबरें

कितनी है एसेट्स और लायबिलिटीज

संबंधित खबरें
End Of Feed