अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का नया स्टार्टअप, इस सेगमेंट में करेगा काम

Anushka Sharma, Virat Kohli New Venture Nisarg: निसर्ग व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से उनके मूल्यों और दृष्टिकोण को अभिव्यक्त करता है। यह मौजूदा आईपी में विशेष खंडों को पेश करेगा और साथ ही नए मंच विकसित तथा तैयार करेगा।

अनुष्का और विराट

Anushka Sharma, Virat Kohli New Venture Nisarg: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने नए उद्यम निसर्ग की सोमवार को शुरुआत की । नया उद्यम बड़े कार्यक्रमों और बौद्धिक संपदा (आईपी) को बढ़ावा दिया जाएगा। यह मौजूदा आईपी में विशेष खंडों को पेश करेगा और साथ ही नए मंच विकसित तथा तैयार करेगा।

अनुष्का और विराट ने एक संयुक्त बयान में कहा कि निसर्ग व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से उनके मूल्यों और दृष्टिकोण को अभिव्यक्त करता है। बयान के अनुसार, कंपनी के शीर्ष प्रबंधन में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताहा कोबर्न कुटे शामिल हैं जो वैश्विक संचालन एवं रणनीतिक साझेदारी का नेतृत्व करते हैं। शिवांक सिद्धू रणनीतिक विपणन, कार्यक्रम और गठबंधनों की देखरेख का काम संभाल रहे हैं। वहीं मुख्य परिचालन अधिकारी अंकुर निगम, वित्त, कानूनी व लेनदेन संबंधी मामले देखेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed