Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Listing: अपीजय सुरेंद्र पार्क होटल्स IPO 20% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, जानें कितने रुपये का हुआ मुनाफा

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Listing: आईपीओ के तहत इसका प्राइस बैंड 155 रुपये था जबकि आज BSE पर इसकी 187 रुपये और NSE पर 186 रुपये के प्राइस के साथ लिस्टिंग हुई है।

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Listing: अपीजय सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) के आईपीओ की लिस्टिंग आज हो गई है। इसके आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला और ओवरऑल 62 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत इसका प्राइस बैंड 155 रुपये था जबकि आज BSE पर इसकी 187 रुपये और NSE पर 186 रुपये के प्राइस के साथ लिस्टिंग हुई है। इसके साथ कुल मिलाकर निवेशकों को 20.65 फीसदी का फायदा (Apeejay Surrendra Park Hotels Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर में गिरावट देखने को मिली। BSE पर यह 178.75 रुपये (Apeejay Surrendra Park Hotels Share Price) पर आ गया और अब आईपीओ निवेशक 15 फीसदी ही मुनाफे में हैं। क्यों कंपनी के एंप्लॉयीज हर शेयर 7 रुपये के डिस्काउंट पर मिला था इसलिए वह अधिक मुनाफे में हैं।
संबंधित खबरें

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO का सब्सक्रिप्शन

संबंधित खबरें
अपीजय सुरेंद्र पार्क होटल्स का 920 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5-7 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 62.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) का हिस्सा 79.23 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का 55.26 गुना, खुदरा निवेशकों का 32 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 5.73 गुना भरा था।
संबंधित खबरें
End Of Feed