Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: खुल गया एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ, ग्रे-मार्केट में 45% है प्रीमियम

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: आईपीओ वॉच के अनुसार एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का शेयर ग्रे-मार्केट प्रीमियम 70 रु है। यानी इसका शेयर ग्रे मार्केट में 70 रु के प्रीमियम पर चल रहा है। इस तरह ये आईपीओ प्राइस के ऊपरी भाव से भी 45 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ खुला

मुख्य बातें
  • खुल गया एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ
  • 7 फरवरी तक पैसा लगाने का मौका
  • ग्रे-मार्केट में 45% है प्रीमियम

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: आज से एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ खुल गया है। इसके आईपीओ में 7 फरवरी तक निवेश का मौका है। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ मेनबोर्ड का है। इसका शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। बता दें कि आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 147 रु से 155 रु है। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स आईपीओ के जरिए 920 करोड़ रु जुटाएगी। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ इश्यू में लॉट साइज 96 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 96 और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। आगे जानिए कितना है कंपनी के शेयर का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP)।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed