Defence Stock: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स शेयर में 7.5% का उछाल, Q3 में मुनाफा 83% बढ़ा

Apollo Micro Systems share price: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने Q3 FY2025 में शानदार नतीजे पेश किए, जिससे इसके शेयरों में 7.5% की बढ़त देखी गई। कंपनी का मुनाफा 83% बढ़कर ₹18.26 करोड़ हो गया, जबकि बिक्री 62% बढ़कर ₹148.39 करोड़ पर पहुंच गई। टेक्निकल रूप से भी यह शेयर मजबूत दिख रहा है और DRDO से नए ऑर्डर मिलने से आगे भी इसमें तेजी संभव है।

Apollo Micro Systems share price

Apollo Micro Systems share price

Apollo Micro Systems share price: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई, क्योंकि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3 FY2025) में शानदार नतीजे पेश किए। एनएसई पर शेयर 7.43% की बढ़त के साथ ₹138 पर खुले, जो पिछले बंद भाव ₹128.46 से काफी ऊपर था। यह दिन का उच्चतम स्तर भी था।

2 बजे अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर 2% की बढ़त के साथ ₹131 पर कारोबार कर रहे थे। इस दौरान कंपनी के करीब 55 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई।

मजबूत टेक्निकल संकेत

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर लगातार दूसरी सत्र में बढ़त बना रहे हैं और यह अपने 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

Q3 के शानदार नतीजे

हैदराबाद स्थित एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने Q3 FY2025 में ₹18.26 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में ₹9.96 करोड़ था। यानी कंपनी का मुनाफा 83% बढ़ा।

कंपनी की बिक्री भी 62% की बढ़त के साथ ₹148.39 करोड़ पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹91.34 करोड़ थी। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का मार्जिन 25.6% पर रहा।

शेयर प्राइस इतिहास और रिटर्न

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है। हालांकि, बीते एक साल में इस स्टॉक में कोई खास हलचल नहीं रही, लेकिन 2, 3 और 5 साल के नजरिए से यह मल्टीबैगर साबित हुआ है। इसके शेयर में 2 साल में 333% का रिटर्न, 3 साल में 811% का रिटर्न, 5 साल में 1578% का रिटर्न दिया।

डिफेंस सेक्टर में मजबूती

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में सक्रिय है और साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट और रेलवे जैसे क्षेत्रों को भी सेवाएं प्रदान करता है। हाल ही में, कंपनी को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) से ₹7.37 करोड़ का ठेका मिला है, जिसमें इसे सबसे कम बोलीदाता (L1) घोषित किया गया है।

कंपनी के शेयरों का 52-वीक हाई ₹157 और लो ₹88 है। फिलहाल, इसका मार्केट कैप ₹3,995.09 करोड़ है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited