इंडियन मिडिल क्लास के मुरीद हुए Apple CEO,बोले-अविश्वसनीय है भारत

Apple CEO Tim Cook on India: टिम कुक ने कहा कि ऐप्पल के भारत में कई चैनल साझेदार हैं और वे कारोबार की प्रगति से काफी खुश हैं।उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, मैं वहां ब्रांड के लिए जो उत्साह देख रहा हूं, उससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती।

apple ceo tim cook

एप्पल सीईओ टिम कुक

तस्वीर साभार : भाषा

Apple CEO Tim Cook on India:एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि भारत अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार है और कंपनी इस पर खास ध्यान दे रही है।आईफोन बनाने वाली कंपनी के प्रमु ने यह भी बताया कि भारत में उसके कारोबार ने एक नया तिमाही रिकॉर्ड बनाया है और सालाना आधार पर बेहद मजबूत दो अंकों की वृद्धि हुई है।एप्पल ने पिछले महीने भारत में एक महत्वाकांक्षी खुदरा विस्तार योजना शुरू की और कुक ने दिल्ली और मुंबई में कंपनी के खुदरा स्टोर का उद्घाटन किया।

भारतीय बाजार बेहद रोमांचक

कुक ने तिमाही परिणामों की घोषणा के दौरान कहा कि भारत के दोनों स्टोर एक शानदार शुरुआत के लिए तैयार हैं। कुक ने कहा कि भारत में कारोबार को देखते हुए, हमने एक तिमाही रिकॉर्ड बनाया और दो अंकों की बेहद मजबूत सालाना वृद्धि दर्ज की है। यह हमारे लिए काफी अच्छी तिमाही थी और भारत आश्चर्यजनक रूप से रोमांचक बाजार है। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में गतिशीलता है और इसकी ''जीवंतता अविश्वसनीय है।''

विस्तार की जताई उम्मीद

उन्होंने कहा, कि इस पर हमारा काफी अधिक ध्यान है। मैं कुछ दिन पहले वहां था। बाजार में गतिशीलता, जीवंतता अविश्वसनीय है। आने वाले समय में हम और अधिक ग्राहकों की सेवा करने के लिए वहां अपने परिचालन का विस्तार करेंगे। कुक ने कहा कि ऐप्पल के भारत में कई चैनल साझेदार हैं और वे कारोबार की प्रगति से काफी खुश हैं।उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, मैं वहां ब्रांड के लिए जो उत्साह देख रहा हूं, उससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती। मध्य वर्ग का आकार बढ़ रहा है और मुझे वास्तव में लगता है कि भारत एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। ये बहुत अच्छी बात है कि हम वहां उपस्थित हैं। कुक ने अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited