iPhone बनाने वाली कंपनी Apple के सीईओ की सैलरी में भारी कटौती, जानिए अब कितनी हुई

Tim Cook Salary: दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की सैलरी में कटौती की गई है। कुक ने खुद ही कंपनी से इसके लिए सिफारिश की थी।

iPhone बनाने वाली कंपनी Apple के सीईओ की सैलरी में भारी कटौती

नई दिल्ली। दुनिया भर में कंपनियां लागत में कटौती करने के उपाये कर रही हैं। इसके मद्देनजर कई दिग्गज कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। लेकिन दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी एपल (Apple) में कुछ अलग हुआ है। आईफोन (iPhone) बेचने वाली कंपनी एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक (Tim Cook) ने बड़ा फैसला लिया है। टिन कुक ने खुद की सैलरी (Tim Cook Salary) में 40 फीसदी की कटौती कर दी है।
संबंधित खबरें
पिछले साल इतनी हुई थी कमाई
संबंधित खबरें
पिछले साल कुक ने करीब 10 करोड़ डॉलर कमाए थे। 62 वर्षीय कुक को साल 2022 में 994 लाख डॉलर का मुआवजा मिला था। इसमें बेस सैलरी में 30 लाख डॉलर, स्टॉक अवार्ड्स में लगभग 830 लाख डॉलर और एक बोनस शामिल था। 2022 में कुक की सैलरी इससे पिछले साल यानी 2021 में उनके वेतन पैकेज से थोड़ी ज्यादा थी। 2021 में उनका वेतन 987 लाख डॉलर रहा, जो कि एक एपल कर्मचारी के औसत वेतन का 1,447 गुना है।
संबंधित खबरें
End Of Feed