होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Apple ने स्टोर खोलकर किया अपना ही नुकसान, बंद करनी पड़ी ये दुकान

एप्पल की रीसेलर इमेजिन को अपना स्टोर बंद करना पड़ा है। इमेजिन को एप्पल का स्टोर खुलने के कारण ही अपना स्टोर दिल्ली में बंद करना पड़ा। इमेजिन ने 9 साल पहले सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में अपना स्टोर खोला था।

imagine had to close its storeimagine had to close its storeimagine had to close its store

अपने ही स्टोर से एप्पल को हुआ नुकसान

मुख्य बातें
  • दिल्ली में स्टोर खुलने से एप्पल को हुआ नुकसान
  • रीसेलर ब्रांड इमेजिन को बंद करना पड़ा स्टोर
  • मॉल ऑपरेटर ने इमेजिन की लीज नहीं बढ़ाई

Imagine Apple Store Shuts Store : एप्पल ने हाल ही में भारत में अपने पहले दो स्टोर खोले हैं। इनमें पहला मुंबई और दूसरा दिल्ली में खोला गया। पर एप्पल का स्टोर खुलने से इसे ही झटका लगा है। दिल्ली में एप्पल का स्टोर खुलने से पहला नुकसान इसके किसी प्रतिद्वंद्वी के बजाय खुद के प्रीमियम रीसेलर, इमेजिन, को हुआ है।

संबंधित खबरें

इमेजिन ने दक्षिण दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में 9 साल पहले एक स्टोर खोला था, जिसे इसने एप्पल का स्टोर खुलने के बाद बंद कर दिया है। एप्पल ने सेलेक्ट सिटीवॉक में पिछले हफ्ते देश में अपना दूसरा स्टोर खोला था।

संबंधित खबरें

क्या करती है इमेजिन

इमेजिन भारत में मौजूद एप्पल की एक प्रीमियम रीसेलर है। इमेजिन एक ही जगह एप्पल प्रोडक्ट की पूरी रेंज प्रोवाइड करती है। ये मैक, आईफोन, आईपैड और एप्पल वॉच के लिए वन स्टॉप शॉप है।

संबंधित खबरें
End Of Feed