चीन के एक फैसले से Apple का बज गया बैंड, 2 दिन में कंपनी के डूबे 16.6 लाख करोड़

China Ban Apple Phone For Its Officials: वैसे तो प्रतिबंध लगाने के फैसले का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि वह आईफोन को ऑफिस में लेकर नही लाएं और न ही ऑफिस के काम के लिए इस्तेमाल करें।

हुवावे को फायदा

China Ban Apple Phone For Its Officials:चीन ने iPhone निर्माता Apple को बड़ा झटका दिया है। चीन सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के आईफोन इस्तेमाल पर रोक लगाने के अघोषित फैसले से एप्पल को 16.6 लाख करोड़ का झटका लगा है। यह इतनी दौलत है जितनी की दुनिया के सबसे अमीर शख्त एलन मस्क अपने पास रखते हैं। असल में चीन के इस अघोषित फैसले से एप्पल के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। एपल के शेयर जहां बुधवार को करीब 4 फीसदी गिर गए थे। वहीं उसके बाद गुरुवार को फिर करीब 3 फीसदी गिर घए।गिरावट से एपल का अमेरिकी शेयर बाजार में मार्केट कैप सिर्फ दो दिन में करीब 200 अरब डॉलर (16.61 लाख करोड़ रुपये) गिर गया। चीन एप्पल के लिए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। जिसका ताजा रिपोर्ट के अनुसार एप्पल के कुल राजस्व में 18 फीसदी योगदान है।
संबंधित खबरें

चीन में iPhone पर क्यों लग रहा है बैन

संबंधित खबरें
वैसे तो प्रतिबंध लगाने के फैसले का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को यह आदेश दिया गया है कि वह आईफोन को ऑफिस में लेकर नही लाएं और न ही ऑफिस के काम के लिए इस्तेमाल करें। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इस अघोषित प्रतिबंध का दायरा बढ़ सकता है। इन खबरों से ही एप्पल के शेयर टूट रहे हैं। और अगर यह दायरा बढ़ता है तो उसको और नुकसान हो सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed