iPhone Production:भारत में बनेगा दुनिया का हर चौथा iPhone,जानें Apple का बिग प्लान,चीन को लगेगी मिर्ची !

iPhone Production In India: अप्रैल-अगस्त की अवधि में भारत निर्मित फोन निर्यात में एप्पल सबसे आगे रहा और पहली बार कुल अनुमानित आंकड़े के 50 प्रतिशत से अधिक को पार कर गए। एप्पल का लक्ष्य भारत में हल साल 5 करोड़ से से अधिक आईफोन निर्माण करना है।

Apple का बिग प्लान

iPhone Production In India: भारत दुनिया में iPhone प्रोडक्शन का हब बनने जा रहा है। और आने वाले समय में दुनिया का हर चौथा iPhone भारत में बनेगा। इसके लिए iPhone निर्माता कंपनी Apple भारत को लेकर बड़ी योजना पर काम कर रही है। एप्पल का लक्ष्य भारत में हल साल 5 करोड़ से से अधिक आईफोन निर्माण करने का है। और अपने प्रोडक्शन का बड़ा हिस्सा चीन से बाहर शिफ्ट करने पर है।टेक दिग्गज का लक्ष्य अगले दो से तीन वर्षों के भीतर यह लक्ष्य हासिल करना है।

क्या है प्लानिंग

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में घटनाक्रम से जुड़े लोगों का हवाला देते हुए कहा गया है कि टेक दिग्गज का लक्ष्य अगले दो से तीन वर्षों के भीतर लक्ष्य हासिल करना है, जिसके बाद अतिरिक्त दसियों लाख इकाइयों की योजना बनाई जाएगी।अगर एप्पल इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो विश्व में आईफोन उत्पादन (प्रोडक्शन) में भारत की हिस्सेदारी एक चौथाई हो जाएगी। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि इसके बाद भी चीन बसे बड़ा आईफोन निर्माता बना रहेगा।एप्पल को एक कठिन लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वह अपना प्रोडक्शन चीन से बाहर शिफ्ट करने की योजना बना रहा है।

कैसे हो रही है तैयारी

एप्पल की तैयारियां किस तरह से हैं, इस पर वॉल स्ट्रीट जनरल लिखा है कि उसका मुख्य आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन भारत में और अधिक कारखाने बनाने की योजना बना रहा है, क्योंकि टाटा समूह अब भारत के सबसे बड़े आईफोन असेंबली प्लांटों में से एक का निर्माण करने के लिए तैयार है। सरकार और उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-अगस्त की अवधि में भारत में 5.5 बिलियन डॉलर (45,000 करोड़ रुपये से अधिक) का मोबाइल फोन निर्यात हुआ।

End Of Feed