भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार, मुख्य फोकस इंडिया पर- बोले Apple CEO टिम कुक, राजस्व का बना रिकॉर्ड
एप्पल ने 2022 की छुट्टियों की तिमाही (चौथी तिमाही) में भारत में 2 मिलियन आईफोन बेचे, अपने प्रमुख डिवाइस के लिए 18 प्रतिशत (तिमाही-दर-तिमाही) की वृद्धि दर्ज की। आईफोन की भारत की बाजार हिस्सेदारी 2022 तक 11 प्रतिशत की वृद्धि (साल-दर-साल) के साथ 5.5 प्रतिशत तक पहुंच गई। लेटेस्ट सीएमआर डेटा के अनुसार, आईफोन 14 सीरीज ने चौथी तिमाही 2022 में 59 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी दर्ज की है।
एप्पल के सीईओ टिम कुक (फोटो- एपी)
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि एप्पल ने ब्राजील और भारत में तिमाही रिकॉर्ड के साथ-साथ भारतीय बाजार के लिए एक और राजस्व रिकॉर्ड बनाया है। अपने तिमाही नतीजों को पोस्ट करने के बाद कुक ने गुरुवार को कहा कि भारत में कारोबार को देखते हुए, हमने एक तिमाही राजस्व रिकॉर्ड बनाया और साल दर साल बहुत मजबूत दोहरे अंकों में वृद्धि की और इसलिए हम इस बारे में बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं।संबंधित खबरें
कुक ने घोषणा की- "यह उन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद है, जिनके बारे में हमने बात की थी। भारत हमारे लिए एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार है और एक प्रमुख फोकस है। हम 2020 में ऑनलाइन स्टोर लेकर आए। हम जल्द ही यहां एप्पल रिटेल लाएंगे। एप्पल जल्द ही मुंबई में अपना पहला 'ब्रिक-एंड-मोर्टार स्टोर' लॉन्च करने के लिए तैयार है।"संबंधित खबरें
भारत में महामारी के बाद के अवसर पर कुक ने कहा- ठहमने वास्तव में भारत में कोविड के माध्यम से काफी अच्छा किया है और मुझे अब और भी ज्यादा उम्मीद है। कुक ने कहा, यही कारण है कि हम वहां खुदरा बिक्री, ऑनलाइन स्टोर लाकर वहां निवेश कर रहे हैं और वहां काफी मात्रा में ऊर्जा लगा रहे हैं। मैं भारत को लेकर बहुत आशावादी हूं।"संबंधित खबरें
एप्पल के सीईओ ने कहा कि हम बाजार पर बहुत जोर दे रहे हैं। उत्पादों को अधिक किफायती बनाने और लोगों को खरीदने के लिए अधिक विकल्प देने के लिए ट्रेड-इन्स पर काम किया जा रहा है। वहीं एप्पल के मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका मास्त्री ने कहा, ब्राजील, मैक्सिको, भारत, इंडोनेशिया, थाईलैंड और वियतनाम जैसे उभरते बाजारों में मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि के साथ हर प्रमुख प्रोडक्ट कैटेगिरी और ज्योग्राफिक सेगमेंट से शानदार नतीजे सामने आ रहा है।संबंधित खबरें
एप्पल ने 2022 की छुट्टियों की तिमाही (चौथी तिमाही) में भारत में 2 मिलियन आईफोन बेचे, अपने प्रमुख डिवाइस के लिए 18 प्रतिशत (तिमाही-दर-तिमाही) की वृद्धि दर्ज की। आईफोन की भारत की बाजार हिस्सेदारी 2022 तक 11 प्रतिशत की वृद्धि (साल-दर-साल) के साथ 5.5 प्रतिशत तक पहुंच गई। लेटेस्ट सीएमआर डेटा के अनुसार, आईफोन 14 सीरीज ने चौथी तिमाही 2022 में 59 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी दर्ज की, इसके बाद आईफोन 13 सीरीज में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited