80 हजार से सस्ता iPhone 15 भी नहीं आया निवेशकों को पसंद ! Apple के शेयर में आई कमजोरी

Apple Stock Fall After iPhone 15 Launch: NASDAQ पर ऐप्पल का शेयर 3.06 डॉलर (253.73 रु) या 1.71 फीसदी की कमजोरी के साथ 176.30 डॉलर (14618.36 रु) पर बंद हुआ। बीते 5 दिन में कंपनी का शेयर 6.4 फीसदी और 1 महीने में 1.76 फीसदी गिरा है।

iPhone 15 लॉन्च के बाद Apple के स्टॉक में गिरावट

मुख्य बातें
  • कल आई ऐप्पल के शेयर में कमजोरी
  • आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग के बावजूद गिरा शेयर
  • 1.71 फीसदी हुआ कमजोर

Apple Stock Fall After iPhone 15 Launch: अमेरिकी दिग्गज कंपनी ऐप्पल (Apple) ने आईफोन 15 (iPhone 15) सीरीज से पर्दा उठा दिया। उम्मीद के मुताबिक इस बार भी कंपनी ने आईफोन के लेटेस्ट वर्जन को चार नए मॉडलों में पेश किया है। इनमें आईफोन 15 (iPhone 15), आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus), आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) और आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) शामिल हैं।

संबंधित खबरें

हर बार की तरह ऐप्पल ने एक स्पेशल इवेंट में अपने आईफोन के लेटेस्ट के वर्जन के साथ-साथ कई और भी प्रोडक्ट लॉन्च किए। मगर ऐसा लगता है कि इस बार निवेशक ऐप्पल से निराश हुए हैं। असल में कल अमेरिकी शेयर मार्केट (US Stock Market) ऐप्पल का शेयर कमजोरी के साथ बंद हुआ।

संबंधित खबरें
End Of Feed