होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Foxconn: फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू आएंगे भारत, पद्म भूषण से हुए हैं सम्मानित

Foxconn Chairman Young Liu India Visit: एप्पल सप्लायर फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू इस साल भारत आने की योजना बना रहे हैं। लियू इस साल 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण पाने वाले पहले विदेशी बन गए हैं।

पीएम मोदी और फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू (Image-X/PMO)पीएम मोदी और फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू (Image-X/PMO)पीएम मोदी और फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू (Image-X/PMO)

पीएम मोदी और फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू (Image-X/PMO)

Foxconn Chairman Young Liu: ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू इस साल भारत आने की योजना बना रहे हैं। लियू को चार जुलाई को ताइपे में पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया। भारत ताइपे एसोसिएशन के महानिदेशक मनहरसिंह यादव ने उन्हें यह पुरस्कार दिया। बता दें कि यंग लियू पिछली साल जुलाई में भारत आए थे, उस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिले थे।

ये भी पढ़ें: Pakistan News: पाकिस्तान ने यूट्यूब, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लगाया 6 दिन का बैन, जानें कारण

बता दें कि 2019 से, यंग लियू दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता और सबसे बड़ी iPhone फैक्ट्री के मालिक फॉक्सकॉन का नेतृत्व कर रहे हैं।

End Of Feed