होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Apple Share Buyback: एप्पल अमेरिका में रचेगी इतिहास, करेगी 110 अरब डॉलर का सबसे बड़ा बायबैक

Apple Share Buyback: एप्पल की कुल कमाई में iPhone की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। iPhone की कंपनी की कुल सेल्स में लगभग आधी हिस्सेदारी है। iPhone से मार्च तिमाही में एप्पल ने 46 अरब डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया।

apple share buy backapple share buy backapple share buy back

एप्पल का बड़ा ऐलान

Apple Share Buyback: एप्पल अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा शेयर बायबैक करने जा रही है। Apple अपनी योजना के तहत 110 अरब डॉलर के शेयर बायबैक करेगी। अमेरिका में अब तक हुए 10 सबसे बड़े शेयर बायबैक में से टॉप 6 एप्पल की ओर से किए गए हैं। घोषणा के बाद एप्पल के शेयर 8 फीसदी तक की बढ़ गए । मार्च 2024 की तिमाही में एप्पल का रेवेन्यू 90.8 अरब डॉलर रहा है। और उसने लगातार बारहवें वर्ष अपना तिमाही डिविडेंड बढ़ाया। एप्पल की कुल ब रेवेन्यू में iPhone का सबसे ज्यादा योगदान बना हुआ है। iPhone की कंपनी की कुल सेल्स में लगभग आधी हिस्सेदारी है।

iPhone से कितनी कमाई करता है Apple

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुमार मार्च 2024 की तिमाही में एप्पल का रेवेन्यू 4.3 फीसदी गिरकर 90.8 अरब डॉलर रहा है। लेकिन फिर भी यह अनुमान से बेहतर रहा है। इसे देखते हुए एप्पल ने 10 अरब डॉलर के शेयर बायबैक की घोषणा भी कर दी है। इसके अलावा Apple ने लगातार बारहवें वर्ष अपना तिमाही डिविडेंड बढ़ाया। कंपनी की कुल कमाई में iPhone की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। iPhone की कंपनी की कुल सेल्स में लगभग आधी हिस्सेदारी है। iPhone से मार्च तिमाही में एप्पल ने 46 अरब डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया।

End Of Feed