एप्पल का भारत में आज खुलेगा पहला स्टोर, जानें कंपनी का प्लान

Apple First BKC Store Mumbai: एप्पल भारत में अपनी मौजूदगी का 25 से ज्यादा साल होने का जश्न मना रहा है। भारत में आज यानी 18 अप्रैल को मुंबई में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलेगा। इसका नाम BKC होगा, जिसका पूरा नाम (BKC full form) Bandra kurla Complex है।

दूसरा रिटेल स्टोर 20 अप्रैल को दिल्ली में खोलेगी।

Apple First Retail Store BKC Mumbai: एप्पल भारत में अपनी मौजूदगी का 25 से ज्यादा साल होने का जश्न मना रहा है। भारत में आज यानी 18 अप्रैल को मुंबई में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलेगा। इसका नाम BKC होगा, जिसका पूरा नाम (BKC full form) Bandra kurla Complex है। आज के उद्घाटन समारोह में एप्पल के सीईओ,टिम कुक की भी मौजूदगी हो सकती है। वहीं कंपनी दूसरा रिटेल स्टोर 20 अप्रैल को दिल्ली में खोलेगी। इससे देश और दुनिया भर के ग्राहकों को Apple की सर्वश्रेष्ठ खोज के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। डेवलपर समुदाय बूम भारत का फलता-फूलता ऐप डेवलपर समुदाय अब 1 मिलियन से अधिक नौकरियों के अवसर देता है, 2018 के बाद से भारतीय डेवलपर्स को ऐप स्टोर भुगतान तीन गुना हो गया है। बेंगलुरु में ऐप्पल के आईओएस ऐप डिज़ाइन और डेवलपमेंट एक्सेलरेटर ने 2017 से 15,000 से अधिक डेवलपर्स के लिए सत्रों की मेजबानी की है, जिससे उन्हें अपने ऐप को अच्छे से लेने में मदद मिली है।

संबंधित खबरें

माधुरी दीक्षित के साथ बड़ा पाव खाते हुए टिम कुक

संबंधित खबरें

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स ( BKC) रोड से पहुंच के साथ इसके पास का रेलवे स्टेशन बांद्रा है और बस स्टॉप मेकर मैक्सिटी है। इसमें Apple iPhone के अलावा Mac, AirPods, iPad , Apple TV , Apple Watch और AirTag जैसी एक्सेसरीज होंगी ।

संबंधित खबरें
End Of Feed