Apple का 3.32 लाख करोड़ रुपये वाला प्लान, भारत में पांच गुना बढ़ाएगा प्रोडक्शन

Apple to boost manufacturing: आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) की योजना भारत में अगले पांच साल में उत्पादन पांच गुना से अधिक बढ़ाकर 40 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 3.32 लाख करोड़ रुपये) करने की है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में सात अरब अमेरिकी डॉलर के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है।

Apple to boost manufacturing: आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) की योजना भारत में अगले पांच साल में उत्पादन पांच गुना से अधिक बढ़ाकर 40 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 3.32 लाख करोड़ रुपये) करने की है। इस बात की जानकारी पीटीआई ने एक सरकारी सूत्र के हवाले से दी है। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में सात अरब अमेरिकी डॉलर के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है।

संबंधित खबरें

5 सालों में बढ़ाएगा प्रोडक्शन

संबंधित खबरें

अधिकारी ने कहा, ”एप्पल की योजना अगले 4-5 वर्षों में भारत में उत्पादन बढ़ाकर 40 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक करने की है। पिछले वित्त वर्ष में यह सात अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है।” एप्पल ने इस बारे में ईमेल से भेजे गए सवालों के जवाब नहीं दिए। एप्पल भारत में आईफोन बनाती है और अगले साल से एयरपॉड्स बनाने की उसकी योजना है। अधिकारी ने कहा कि एप्पल की भारत में आईपैड या लैपटॉप बनाने की तत्काल कोई योजना नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed