Bank Holiday Today: छठ पूजा पर आज किन राज्यों में बैंक खुलें हैं या बंद? देखें पूरी लिस्ट

Chhath Puja 2024 Bank Holiday Today?: छठ पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान कई जगह पर लगातार 4 दिन तक बैंकों में काम नहीं होगा। 7 नवंबर को जिन राज्यों में छुट्टी रहेगी उनमें कौन से राज्य शामिल हैं चलिए जानते हैं।

Chhath Puja 2024 Bank Holiday, 7 November Bank Holiday, rbi list of holidays, chhath puja 2024 bank holiday list

छठ पूजा।

Chhath Puja 2024 Bank Holiday: देशभर में छठ पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान कई जगह पर पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया गया है। RBI ने 7 नवंबर को कुछ राज्यों में बैंक में छुट्टी का ऐलान किया है। इस दौरान कई जगह पर लगातार 4 दिन तक बैंकों में काम नहीं होगा। 7 नवंबर को जिन राज्यों में छुट्टी रहेगी उनमें बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। RBI की लिस्ट के अनुसार, इन राज्यों में कहीं पर 7 नवंबर की तो कहीं पर 8 नवंबर की छुट्टी रहेगी।

छठ पर कहां और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?: Chhath Puja Bank Holiday

7 नवंबर को देश में छठ का त्योहार मनाया जा रहा है। महापर्व के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। RBI हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, बैंकों में 7 और नवंबर 8 नवंबर को बैंक में काम नहीं किया जाएगा। गुरुवार को जिन राज्यों में छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे उनमें बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इसके अलावा 7 और 8 नवंबर (शुक्रवार) को भी जिन राज्यों में छुट्टी रहेगी उसमें बिहार, झारखंड और मेघालय का नाम है।

नवंबर में और कितनी छुट्टियां? Chhath Puja Bank Holiday Today

बैंकों में 7 और 8 नंवबर के बाद भी लगातार दो दिन की छुट्टी रहेगी। वजह 9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार और फिर रविवार है। महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंकों में छुट्टी रहती है। 12 नवंबर तारीख को ईगास-बग्वाल के मौके पर उत्तराखंड में बैंक बंद होंगे। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

नवंबर में इन तारीख को रविवार पड़ेगा

15 नवंबर, 18 नवंबर और 23 नवंबर और 24 नवंबर को रविवार के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।

  • Chhath Puja 2024 Bank Holiday के तहत 7 और 8 नवंबर को बिहार, दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 नवंबर को दूसरा शनिवार और 10 नवंबर को रविवार होने के कारण बैंकों में लगातार 4 दिन छुट्टी रहेगी।
  • 12 नवंबर को ईगास-बग्वाल के उपलक्ष्य में उत्तराखंड में Chhath Puja 2024 Bank Holiday के बाद एक और बैंक हॉलिडे रहेगा।
दिनांकछठ पूजा छुट्टी का अवसरराज्य के नामबैंकों की स्थिति
7 नवंबर 2024छठ पूजा बैंक हॉलिडेबिहार, दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगालबैंक बंद रहेंगे
8 नवंबर 2024छठ पूजा बैंक हॉलिडेबिहार, झारखंड, मेघालयबैंक बंद रहेंगे
9 नवंबर 2024दूसरा शनिवार (महीने का)पूरे भारत मेंबैंक बंद रहेंगे
10 नवंबर 2024रविवारपूरे भारत मेंबैंक बंद रहेंगे
12 नवंबर 2024ईगास-बग्वाल (उत्तराखंड)उत्तराखंडबैंक बंद रहेंगे
15, 18, 23, 24 नवंबर 2024रविवार (साप्ताहिक अवकाश)पूरे भारत मेंबैंक बंद रहेंगे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited