Unwanted Calls: अनचाही कॉल से परेशान हैं? सरकार ने जारी की ड्राफ्ट गाइडलाइंस, राहत मिलने की उम्मीद
Unwanted Calls: आपके पास अक्सर प्रमोशनल कॉल और टेक्स्ट मैसेज आते रहते हैं। आप इससे परेशान है तो इससे जल्द राहत मिलने वाली है क्योंकि सरकार ने ड्राफ्ट गाइडलाइंस कर दी है।
अनचाही कॉल पर लगेगी लगाम! (तस्वीर-Canva)
Unwanted Calls: आपके पास लगातार अनचाहे कॉल या मैसेज आ रहे हैं और आप इससे परेशान है? इससे जल्द निजात मिल सकती है। हाल ही में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने प्रमोशनल कॉल और टेक्स्ट मैसेज जैसे अनचाहे बिजनेस कम्युनिकेशन पर अंकुश लगाने के लिए ड्राफ्ट गाइडलाइंस पर 21 जुलाई तक सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी हैं। दूरसंचार कंपनियों और रेगुलेटर्स समेत स्टेकहोल्डर्स के साथ परामर्श के बाद तैयार किए गए गाइडलाइंस में "बिजनेस कम्युनिकेशन" को प्रमोशनल और सर्विस मैसेज जैसे वस्तुओं या सेवाओं से संबंधित किसी भी कम्युनिकेशन के रूप में परिभाषित किया गया है, लेकिन पर्सनल कम्युनिकेशन को इससे बाहर रखा गया है।
सभी व्यक्तियों और संस्थाओं पर लागू होंगे नियम
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये सभी व्यक्तियों और संस्थाओं पर लागू होंगे जो इस तरह के कम्युनिकेशन करते हैं या दूसरों को इसके लिए नियुक्त करते हैं या उनसे लाभ उठाते हैं। ड्राफ्ट गाइडलाइंस किसी भी बिजनेस कम्युनिकेशन को अनचाहे और अनवांटेड के रूप में वर्गीकृत करते हैं अगर यह प्राप्तकर्ता की सहमति या रजिस्टर्ड प्राथमिकताओं का अनुपालन नहीं करता है।
ऐसे कॉल उल्लंघन के दायरे में
अन्य शर्तें जो कम्युनिकेशन को अनऑथराइज्ड बनाती हैं, उनमें अनरजिस्टर्ड नंबर या एसएमएस हेडर का उपयोग करना, प्राप्तकर्ता द्वारा मना करने के बावजूद कॉल करना, डिजिटल सहमति प्राप्त करने में विफल होना, कॉल करने वाले और उद्देश्य की पहचान न करना और ऑप्ट-आउट विकल्प का अभाव शामिल है। प्रस्ताव ऐसे कम्युनिकेशन पर भी रोक लगाते हैं जो ग्राहक वरीयताओं के आधार पर कॉमशियल मैसेज पर टेलकॉम रेगुलेटर भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के नियमों का उल्लंघन करते हैं।
सरकार उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
मंत्रालय ने कहा कि TRAI के 2018 के नियम रजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स के लिए प्रभावी हैं लेकिन प्राइवेट 10 अंकों के नंबरों का उपयोग करने वाले अनरजिस्टर्ड मार्केटर्स से कम्युनिकेशन बेरोकटोक जारी है। मंत्रालय ने कहा कि रजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स के लिए डू नॉट डिस्टर्ब (DND) रजिस्ट्री अत्यधिक प्रभावी रही है लेकिन अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स और 10 अंकों के प्राइवेट नंबरों का उपयोग करने वालों से अनवांडेट कम्युनिकेशन बेरोकटोक जारी है। सरकार उपभोक्ता हितों और उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
One Mobikwik IPO GMP: One Mobikwik के IPO को जोरदार रेस्पॉन्स, 4.5 गुना हुआ सब्सक्राइब, 135 रु चल रहा GMP
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना में उछाल जारी, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का ताजा भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited