Arisinfra Solutions IPO: प्राइस बैंड के ऐलान से पहले ही Arisinfra Solutions का GMP उड़ा रहा गर्दा, 20 मार्च को खुलेगा IPO

Arisinfra Solutions IPO GMP: एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस का IPO 20 मार्च को खुलने जा रहा है। इसका आईपीओ तीन दिन के खुलेगा 25 मार्च को बंद होगा। 22 और 23 मार्च को IPO में निवेश नहीं हो सकेगा, क्योंकि उन दो दिनों में शेयर बाजार शनिवार और रविवार के कारण बंद रहेगा।

Arisinfra Solutions IPO GMP

20 मार्च को खुलेगा Arisinfra Solutions का IPO

मुख्य बातें
  • 20 मार्च को खुलेगा Arisinfra Solutions का IPO
  • अभी प्राइस बैंड का नहीं हुआ है ऐलान
  • 100 रु चल रहा है Arisinfra Solutions का GMP

Arisinfra Solutions IPO GMP: एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस का IPO 20 मार्च को खुलने जा रहा है। इसका आईपीओ तीन दिन के खुलेगा 25 मार्च को बंद होगा। 22 और 23 मार्च को IPO में निवेश नहीं हो सकेगा, क्योंकि उन दो दिनों में शेयर बाजार शनिवार और रविवार के कारण बंद रहेगा। बता दें कि एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस के IPO के लिए प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया गया है। मगर ग्रे-मार्केट में इसका शेयर तगड़े प्रीमियम पर चल रहा है।

ये भी पढ़ें -

Bajaj Finserv-Allianz Deal: बजाज के साथ Allianz की 2600 करोड़ रु की डील, बीमा जॉइंट वेंचर्स में बेची पूरी हिस्सेदारी

Arisinfra Solutions IPO GMP

आईपीओ वॉच के अनुसार Arisinfra Solutions के IPO का GMP (Grey Market Premium) 100 रु है। वैसे तो इसके प्राइस बैंड का खुलासा नहीं हुआ है, मगर एचडीएफसी स्काई पोर्टल पर आईपीओ के लिए 200-210 रु के प्राइस बैंड का अनुमान लगाया गया है।

अगर प्राइस बैंड यही रहता है तो मौजूदा GMP के आधार पर Arisinfra Solutions के IPO से 50 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

कर्ज घटाएगी Arisinfra Solutions

पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 600 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए सेबी के पास अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था। इस पब्लिक इश्यू में केवल नए शेयर जारी किए जाएंगे और कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) नहीं होगा।

कंपनी आईपीओ से मिलने वाले फंड का यूज कर्ज चुकाने, अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने और अपनी सब्सिडियरी कंपनी बिल्डमेक्स-इंफ्रा में निवेश करने के लिए करेगी।

कई बड़ी कंपनियों का सपोर्ट हासिल

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई स्थित इस फर्म को हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (एचएनआई) और फैमिली ऑफिसेज का सपोर्ट हासिल है, जिनमें फार्मइजी के चीफ एग्जेक्यूटिव सिद्धार्थ शाह, सैन फ्रांसिस्को स्थित थिंक इन्वेस्टमेंट्स और टीपीजी कैपिटल और ब्लैकरॉक जैसी निजी इक्विटी फर्मों के साझेदार शामिल हैं।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited