PLI Scheme: आईटी-हार्डवेयर में दिखेगा मेक इन इंडिया, इस साल 17 कंपनियां शुरू करेंगी उत्पादन

PLI Scheme: आईटी हार्डवेयर से जुड़ी हुई 27 पीएलआई कंपनियों में से लगभग 17 इस साल उत्पादन शुरू कर देंगी। उनमें से लगभग छह-सात ने पिछले साल उत्पादन शुरू किया था और दो ने अगले साल उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है।

PLI SCHEME

पीएलआई स्कीम

PLI Scheme:आईटी हार्डवेयर उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत चुने गये पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर विनिर्माताओं में से करीब 17 कंपनियां इस साल उत्पादन शुरू करने की तैयारी में हैं। पीएलआई स्कीम के तहत आईटी हार्डवेयर उत्पादन करने वाली करीब 27 कंपनियों ने आवेदन किया था। उनमें से लगभग छह-सात ने पिछले साल उत्पादन शुरू किया था और दो ने अगले साल उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है। इसके अलावा 17 कंपनियां इस साल उत्पादन शुरू कर देंगी।

इन कंपनियों को मिला है PLI के तहत लाइसेंस

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने शुक्रवार को कहा कि आईटी हार्डवेयर उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत चुने गये पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर विनिर्माताओं में से ज्यादातर के इस साल उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है।कृष्णन ने यहां नेटवेब टेक्नोलॉजीज की एक नई अत्याधुनिक कंप्यूटिंग सर्वर विनिर्माण इकाई के उद्घाटन के मौके पर अलग से बातचीत में कहा कि 27 पीएलआई कंपनियों में से लगभग 17 इस साल उत्पादन शुरू कर देंगी। उनमें से लगभग छह-सात ने पिछले साल उत्पादन शुरू किया था और दो ने अगले साल उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है।

सरकार ने नवंबर, 2023 में आईटी हार्डवेयर के लिए नई उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत डेल, एचपी, फॉक्सकॉन, लेनोवो, नेटवेब टेक्नोलॉजीज सहित 27 कंपनियों के आवेदन को मंजूरी दी थी।आईटी हार्डवेयर योजना के तहत जिन बड़े नामों को मंजूरी दी गई है उनमें फ्लेक्सट्रॉनिक्स, वीवीडीएन और ऑप्टिमस शामिल हैं। जिन अन्य आवेदकों को हरी झंडी मिली है उनमें पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स, एसओजेओ मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज, गुडवर्थ, नियोलिन्क, सिरमा एसजीएस, मेगा नेटवर्क्स, पैनाचे डिजीलाइफ और आईटीआई लि. शामिल हैं।

क्या है PLI स्कीम

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई पीएलआई योजना यानी प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम है। जिसका उद्देश्य न केवल विदेशी कंपनियों को देश में वर्कफोर्स तलाशने और इस तरह के रोजगार पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जबकि माइक्रो उत्पादन के लिए घरेलू और स्थानीय उत्पादन को भी प्रोत्साहित करना है। और इसी उद्देश्य के तहत 27 आईटी और हार्डवेयर कंपनियों को जोड़ा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited