PLI Scheme: आईटी-हार्डवेयर में दिखेगा मेक इन इंडिया, इस साल 17 कंपनियां शुरू करेंगी उत्पादन
PLI Scheme: आईटी हार्डवेयर से जुड़ी हुई 27 पीएलआई कंपनियों में से लगभग 17 इस साल उत्पादन शुरू कर देंगी। उनमें से लगभग छह-सात ने पिछले साल उत्पादन शुरू किया था और दो ने अगले साल उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है।



पीएलआई स्कीम
PLI Scheme:आईटी हार्डवेयर उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत चुने गये पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर विनिर्माताओं में से करीब 17 कंपनियां इस साल उत्पादन शुरू करने की तैयारी में हैं। पीएलआई स्कीम के तहत आईटी हार्डवेयर उत्पादन करने वाली करीब 27 कंपनियों ने आवेदन किया था। उनमें से लगभग छह-सात ने पिछले साल उत्पादन शुरू किया था और दो ने अगले साल उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है। इसके अलावा 17 कंपनियां इस साल उत्पादन शुरू कर देंगी।
इन कंपनियों को मिला है PLI के तहत लाइसेंस
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने शुक्रवार को कहा कि आईटी हार्डवेयर उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत चुने गये पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर विनिर्माताओं में से ज्यादातर के इस साल उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है।कृष्णन ने यहां नेटवेब टेक्नोलॉजीज की एक नई अत्याधुनिक कंप्यूटिंग सर्वर विनिर्माण इकाई के उद्घाटन के मौके पर अलग से बातचीत में कहा कि 27 पीएलआई कंपनियों में से लगभग 17 इस साल उत्पादन शुरू कर देंगी। उनमें से लगभग छह-सात ने पिछले साल उत्पादन शुरू किया था और दो ने अगले साल उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है।
सरकार ने नवंबर, 2023 में आईटी हार्डवेयर के लिए नई उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत डेल, एचपी, फॉक्सकॉन, लेनोवो, नेटवेब टेक्नोलॉजीज सहित 27 कंपनियों के आवेदन को मंजूरी दी थी।आईटी हार्डवेयर योजना के तहत जिन बड़े नामों को मंजूरी दी गई है उनमें फ्लेक्सट्रॉनिक्स, वीवीडीएन और ऑप्टिमस शामिल हैं। जिन अन्य आवेदकों को हरी झंडी मिली है उनमें पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स, एसओजेओ मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज, गुडवर्थ, नियोलिन्क, सिरमा एसजीएस, मेगा नेटवर्क्स, पैनाचे डिजीलाइफ और आईटीआई लि. शामिल हैं।
क्या है PLI स्कीम
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई पीएलआई योजना यानी प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम है। जिसका उद्देश्य न केवल विदेशी कंपनियों को देश में वर्कफोर्स तलाशने और इस तरह के रोजगार पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जबकि माइक्रो उत्पादन के लिए घरेलू और स्थानीय उत्पादन को भी प्रोत्साहित करना है। और इसी उद्देश्य के तहत 27 आईटी और हार्डवेयर कंपनियों को जोड़ा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिव्यांगों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब सरकारी आवासों में मिलेगा 4% आरक्षण
Gold-Silver Price Today 22 May 2025 : सोना-चांदी के दाम में इजाफा, जानें अपने शहर के रेट
मूडीज का अनुमान: तेल बाजार में भारत का दबदबा बढ़ेगा, चीन की भूमिका घटेगी
एनएचएआई से हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स को मिला 23 करोड़ रु का ऑर्डर, शेयर में गिरावट के बावजूद निवेशकों की नजर
1 साल में 110 फीसदी की छलांग, आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो वाले इस स्टॉक को नुवामा से मिली खरीद रेटिंग; जानें टागरेट प्राइस
Sex Offenders: ब्रिटेन में यौन अपराधियों पर काबू के लिए किया जाएगा 'केमिकल' का इस्तेमाल
‘बिहार मुझे बुला रहा है’...रामदास अठावले ने चिराग पासवान को दी दिल्ली में ही रहने की सलाह
Electric Bus: केंद्र ने पांच शहरों के लिए 10,900 इलेक्ट्रिक बसों को दी मंजूरी
बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते, जल्द PoK खाली करे पाकिस्तान, MEA की दो-टूक, तुर्की को भी दी नसीहत
कैसे होगा इलाज? भभुआ सदर अस्पताल के OPD पर 25 तरह की दवाएं नहीं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited