अरशद वारसी ने बैन पर दी सफाई,जानें क्यों लगा बैन,सोशल मीडिया पर आप नहीं करें ये गलती

Arshad Warsi Clarified on SEBI Ban: सेबी की गाइडलाइन के अनुसार सोशल मीडिया पर किसी भी तरह से कोई भी व्यक्ति पंप एंड डंप एक्टिविटी के जरिए किसी कंपनी के शेयर को खरीदने या बेचने का काम नहीं कर सकता है।

अरशद वारसी ने दी ये सफाई

Arshad Warsi Clarified on SEBI Ban: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने SEBI द्वारा बैन लगाए जाने के बाद सफाई दी है। और ट्विटर पर कहा है कि उनके फैंस न्यूज में छप रही हर बात पर भरोसा न करें। उउन्हें और उनकी पत्नी को शेयरों और स्टॉक्स के बारे में जीरो नॉलेज है। असल में सेबी ने बृहस्पतिवार को अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 45 व्यक्तियों और कंपनियों को सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है। इन लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने YouTube चैनलों पर भ्रामक वीडियो अपलोड करके दो कंपनियों के शेयर प्राइस में हेर-फेर किया है।

क्या है मामला

सेबी द्वारा दिए गए ऑर्डर के अनुसार अरशद वारसी और पत्नी मारिया गोरेट्टी सहित 45 लोग शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड और साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के शेयर प्राइस में हेरफेर करने की कार्रवाई में शामिल थे। कंपनियों पर आरोप है कि इन्वेस्टर्स को यू्-ट्यूब पर भ्रामक विडियो के जरिए गुमराह किया जा रहा था। जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ यूट्यूब चैनलों पर गुमराह करने वाले विडियो के जरिए दो कंपनियों के शेयरों में गड़बड़ी की जा रही थी। निवेशकों को असाधारण प्रॉफिट के लिए साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के शेयर खरीदने की सलाह दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा करके निवेशकों को 50 करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगाई गई है।

End Of Feed