Cooking oil/oilseed price today, 17 September 2020 : विदेशी बाजारों में भाव ऊंचे होने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सोयाबीन, कच्चा पॉम तेल और पामोलिन तेल के भाव 50 से 150 रुपए क्विंटल तक ऊंचे बोले गये। वहीं मूंगफली में निर्यात मांग जारी रहने से मजबूती का रुख बरकरार रहा। सरसों में नेफेड और अन्य एजेंसियों की बिक्री जारी है, हालांकि भाव में कुछ सुधार दिखा। बाजार सूत्रों के अनुसार शिकागो में सोयाबीन डीगम ढाई प्रतिशत तक ऊंचा बोला गया। भाव 898 डालर प्रतिटन तक पहुंच गया। कांडला पर इसकी पहुंच 9,400 रुपए क्विंटल पर है जबकि खुले बाजार में यह 8,920 रुपए तक बोला जा रहा है। इसी प्रकार कच्चा पॉम तेल मलेशिया में दो प्रतिशत तक बढ़कर 780 डालर प्रति टन तक पहुंच गया। कांडला में भाव 8,150 रूपये क्विंटल की पड़त है जबकि खुले बाजार में एक्स कांडला भाव 7,900 रुपए क्विंटल तक बोला गया। विदेशों में भाव चढ़ने से यहां भी भाव बढ़ाकर बोले गये, लेकिन बढ़ने के बावजूद आयातित भाव के मुकाबले खुले थोक बाजार में भाव नीचे ही हैं। फिर भी बेपड़ता आयात बदस्तूर जारी है।
मूंगफली तेल की चीन से अच्छी मांग बनी हुई है। यही वजह है कि मूंगफली तिलहन 70 रुपए चढ़ गई जबकि तेल मूंगफली गुजरात मिल डलिवरी 370 रुपए उछलकर 12,750 रुपए क्विंटल तक पहुंच गया। मूंगफली तेल का 1,780 डालर प्रति टन के भाव निर्यात किया जा रहा है, ऐसा बाजार सूत्रों ने बताया। उनके मुताबिक सरकार ने गुजरात, राजस्थान में मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने के लिये किसानों का पजीकरण शुरू कर दिया है।
वहीं सरसों में विशेषज्ञों द्वारा सतर्क किये जाने के बावजूद नेफेड की सरसों बिकवाली जारी रही। गुरुवार को 1250 टन सरसों 4,966 के भाव और 100 टन माल 4,900 रुपए के भाव छोड़ी गई। सिरसा से 2,700 टन सरसों के लिये 4,982 के भाव बोलियां मिली हैं। जानकारों का कहना है कि सरकारी एजेंसियों को सरसों के मामले में देखभाल कर बिक्री करने की जरूरत है। आखिरी महीनों में सरसों की उपलब्धता को उन्हें ध्यान में रखना चाहिये अन्यथा स्टॉक तंगी होने से बाजार बिगड़ सकता है। आगरा के सलौनी में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों 5,700- 5,800 रुपए क्विंटल के भाव पर काम हुआ। उधर महाराष्ट्र के लातूर आदि में नई सोयाबीन और सूरजमुखी की आवक हो रही है लेकिन भाव उनके न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे बोले जा रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।