AI Market In India: भारत में बढ़ रहा है AI बाजार, 2027 तक होगा 17 अरब डॉलर

AI Market In India: नैसकॉम-बीसीजी रिपोर्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बाजार तेजी बढ़ रहा है। 2027 तक 17 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

भारत में फैल रहा है AI का बाजार

AI Market In India: भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बाजार सालाना 25-35 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और इसके 2027 तक 17 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई। नैसकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक यह वृद्धि उद्यम प्रौद्योगिकी खर्च में वृद्धि, भारत के बढ़ते एआई प्रतिभा आधार तथा एआई निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि सहित कई कारकों से प्रेरित है। रिपोर्ट का शीर्षक ‘एआई पावर्ड टेक सर्विज : ए रोडमैप फॉर फ्यूचर रेडी फर्म्स, एआई एंड जनएआई रोल इन टर्बोचार्जिंग द इंडस्ट्री’ है। बीसीजी के साथ साझेदारी में नैसकॉम रिपोर्ट मंगलवार को यहां नैसकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम 2024 के मौके पर जारी की गई।

AI में निवेश में 2019 से 24 प्रतिशत की हुई सालाना वृद्धि

रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर एआई में निवेश में 2019 से 24 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई है। 2023 में 83 अरब डॉलर के करीब निवेश हुआ था। अधिकतर निवेश डेटा एनालिटिक्स, जेनएआई और एमएल एल्गोज़ और मंच में किए गए थे। इसमें कहा गया, भारतीय प्रौद्योगिकी सेवाओं और भारत में निर्मित उत्पाद में इसमें से करीब 93 प्रतिशत निवेश डिजिटल सामग्री, डेटा एनालिटिक्स और आपूर्ति श्रृंखला पर केंद्रित है।

End Of Feed