Punjab Budget:कोई नया टैक्स नहीं,बॉर्डर एरिया के लिए अलग से पैसा, 2.5 लाख नौकरी का दावा

Punjab Budget And New Announcements: बजट में सबसे ज्यादा फोकस एजुकेशन,हेल्थ और कृषि क्षेत्र पर रखा गया है। सरकार ने स्कूलों में पहली बार एस्टेट मैनेजर की नियुक्ति का ऐलान किया हैं जो वहां का रूटीन कामकाज देखेंगे।

पंजाब बजट मुख्य बातें

Punjab Budget And New Announcements:पंजाब सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पेश किए गए बजट में न तो कोई नया टैक्स लगाया गया है और न ही कोई छूट दी गई है। पहली बार राज्य के बजट में बॉर्डर एरिया के लिए अलग से बजट का आवंटन किया गया है। इसी तरह स्कूलों में पहली बार एस्टेट मैनेजर की नियुक्ति का भी ऐलान किया गया है। हालांकि इस बजट में महिलाओं को 1000 रुपये की सहायता देने के चुनावी वादे पर चुप्पी साधी गई है। राज्य सरकार ने कुल कुल 1,96 ,462 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। और वित्त मंत्री चीमा ने दावा किया है कि बजट के जरिए राज्य में 2.5 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी।

एजुकेशन, कृषि, हेल्थ पर फोकस

बजट में सबसे ज्यादा फोकस एजुकेशन,हेल्थ और कृषि क्षेत्र पर रखा गया है। सरकार ने स्कूलों में पहली बार एस्टेट मैनेजर की नियुक्ति का ऐलान किया हैं जो वहां का रूटीन कामकाज देखेंगे। वित्तमंत्री का कहना है कि एस्टेट मैनेजर लगने के बाद टीचर्स सिर्फ पढ़ाने पर फोकस करेंगे जिससे एजुकेशन का लेवल सुधरेगा।

End Of Feed