Punjab Budget:कोई नया टैक्स नहीं,बॉर्डर एरिया के लिए अलग से पैसा, 2.5 लाख नौकरी का दावा
Punjab Budget And New Announcements: बजट में सबसे ज्यादा फोकस एजुकेशन,हेल्थ और कृषि क्षेत्र पर रखा गया है। सरकार ने स्कूलों में पहली बार एस्टेट मैनेजर की नियुक्ति का ऐलान किया हैं जो वहां का रूटीन कामकाज देखेंगे।
पंजाब बजट मुख्य बातें
Punjab Budget And New Announcements:पंजाब सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पेश किए गए बजट में न तो कोई नया टैक्स लगाया गया है और न ही कोई छूट दी गई है। पहली बार राज्य के बजट में बॉर्डर एरिया के लिए अलग से बजट का आवंटन किया गया है। इसी तरह स्कूलों में पहली बार एस्टेट मैनेजर की नियुक्ति का भी ऐलान किया गया है। हालांकि इस बजट में महिलाओं को 1000 रुपये की सहायता देने के चुनावी वादे पर चुप्पी साधी गई है। राज्य सरकार ने कुल कुल 1,96 ,462 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। और वित्त मंत्री चीमा ने दावा किया है कि बजट के जरिए राज्य में 2.5 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी।संबंधित खबरें
एजुकेशन, कृषि, हेल्थ पर फोकससंबंधित खबरें
बजट में सबसे ज्यादा फोकस एजुकेशन,हेल्थ और कृषि क्षेत्र पर रखा गया है। सरकार ने स्कूलों में पहली बार एस्टेट मैनेजर की नियुक्ति का ऐलान किया हैं जो वहां का रूटीन कामकाज देखेंगे। वित्तमंत्री का कहना है कि एस्टेट मैनेजर लगने के बाद टीचर्स सिर्फ पढ़ाने पर फोकस करेंगे जिससे एजुकेशन का लेवल सुधरेगा।संबंधित खबरें
इसी तरह कृषि और उसे जुड़े क्षेत्रों के लिए बजट में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्री के अनुसार जल्द ही नई कृषि नीति लाई जाएगी। साथ ही बजट में फसल विविधीकरण के लिए 1,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इसके अलावा सरकार ने एक 'जोखिम शमन फसल बीमा योजना- 'भाव अंतर भुगतान योजना' शुरू करने का ऐलान किया है। वहीं कृषि क्षेत्र को मिलने वाली मुफ्त बिजली सब्सिडी के लिए 9,331 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।संबंधित खबरें
बॉर्डर एरिया के लिए 40 करोड़ और मेडिकल कॉलेज का ऐलानसंबंधित खबरें
बजट में पंजाब की बॉर्डर बेल्ट के लिए पहली बार 40 करोड़ रुपए देने की बात की गई है। वित्तमंत्री ने इंडस्ट्री के लिए 5 नई स्कीम के साथ-साथ 147 नए मोहल्ला क्लीनिक और होशियारपुर-कपूरथला में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा भी की है। उन्होंने ढाई लाख नौकरियां देने की बात भी कही है। भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार का यह पहला पूर्ण बजट था। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited