Evoq Remedies: स्टॉक में तेजी आते ही इवॉक रेमेडीज के मालिक ने दिखाई चतुराई, शेयर बेच कमाया मुनाफा
Evoq Remedies Promoter Shareholding: 136 करोड़ रु का निर्यात ऑर्डर मिलने के बाद इवॉक रेमेडीज के शेयर में गुरुवार को 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया था। मगर प्रमोटरों की तरफ से शेयर बेचे जाने के चलते शुक्रवार को इसका शेयर गिर गया।
इवॉक रेमेडीज़ प्रमोटर शेयरहोल्डिंग
- शुक्रवार को गिरा इवॉक रेमेडीज का शेयर
- प्रमोटरों ने बेची हिस्सेदारी
- प्रमोटरों ने तेजी का उठाया फायदा
ये भी पढ़ें -
शेयर में लगा था अपर सर्किट
136 करोड़ रु का निर्यात ऑर्डर मिलने के बाद इवॉक रेमेडीज के शेयर में गुरुवार को 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया था। मगर प्रमोटरों की तरफ से शेयर बेचे जाने के चलते शुक्रवार को इसका शेयर गिर गया।
कंपनी को फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स की सप्लाई के ऑर्डर मिले हैं। इनमें ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड एपीआई, लिसिनोप्रिल एपीआई पाउडर, मेटफॉर्मिन एपीआई और पाइपरसिलिन सोडियम स्टेरिल के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट शामिल हैं।
प्रमोटरों ने कितने शेयर बेचे
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, पहले दिन प्रमोटर भूमिष्ठ नरेंद्रभाई पटेल और पायल भूमिष्ठ पटेल ने 11.5 लाख शेयरों की बिक्री। वहीं दूसरे दिन, भूमिष्ठ नरेंद्रभाई पटेल ने 30.6 लाख शेयर बेचे। वहीं पायल भूमिष्ठ पटेल ने 18.5 लाख शेयर बेचे। कंपनी के शेयर ने बीएसई पर गुरुवार को 19.44 रु का स्तर छुआ था, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर भी है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited