Evoq Remedies: स्टॉक में तेजी आते ही इवॉक रेमेडीज के मालिक ने दिखाई चतुराई, शेयर बेच कमाया मुनाफा

Evoq Remedies Promoter Shareholding: 136 करोड़ रु का निर्यात ऑर्डर मिलने के बाद इवॉक रेमेडीज के शेयर में गुरुवार को 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया था। मगर प्रमोटरों की तरफ से शेयर बेचे जाने के चलते शुक्रवार को इसका शेयर गिर गया।

इवॉक रेमेडीज़ प्रमोटर शेयरहोल्डिंग

मुख्य बातें
  • शुक्रवार को गिरा इवॉक रेमेडीज का शेयर
  • प्रमोटरों ने बेची हिस्सेदारी
  • प्रमोटरों ने तेजी का उठाया फायदा

Evoq Remedies Promoter Shareholding: इवॉक रेमेडीज के प्रमोटरों ने ओपन मार्केट लेनदेन के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची है। उसके बाद 12 जनवरी को इवॉक का शेयर बीएसई (BSE) पर 8.4% की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंपनी को बड़ा निर्यात ऑर्डर मिलने के ठीक बाद कंपनी के प्रमोटरों ने दो कारोबारी सत्रों में कंपनी के 72 लाख शेयर बेच दिए। 10 जनवरी को कंपनी ने बताया कि इसे हाई क्वालिटी वाले फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट की सप्लाई करने वाली अमेरिका स्थित कंपनी मार्लेक्स फार्मा इंक से 136 करोड़ रुपये का निर्यात ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर कंपनी की मार्केट कैपिटल से छह गुना अधिक है। इसकी मार्केट कैपिटल मात्र 21.05 करोड़ रु है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed