Ashiana Housing: आशियना हाउसिंग 4 आवासीय प्रोजेक्ट की करेगी शुरूआत, गुरुग्राम समेत इन शहरों में बनेंगे घर

Ashiana Housing:सीनियर सिटिजन्स के लिए घरों की डिमांड बढ़ गई है। इस बीच आशियना हाउसिंग लिमिटेड ने इस वित्तीय वर्ष में चार नई प्रोजेक्ट शुरू करने का प्लान बनाया है।

आशियना हाउसिंग शुरू करेगी नई प्रोजेक्ट

Ashiana Housing: जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी आशियना हाउसिंग लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में 4 नई आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी। आशियाना हाउसिंग ने बुधवार को बयान में कहा कि चार परियोजनाओं में से दो जयपुर में जबकि एक-एक गुरुग्राम और चेन्नई में होंगी। हालांकि, कंपनी ने इन परियोजनाओं में निवेश के बारे में जानकारी नहीं दी।

पुणे और चेन्नई में सीनियर सिटिजन के लिए प्रोजेक्ट्स

आशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी की रियल एस्टेट परियोजनाओं के विकास के लिए 25-30 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का अधिग्रहण करने की योजना है। कंपनी ने पिछले साल वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो परियोजनाएं पुणे और चेन्नई शुरू की थीं।

इन शहरों में पांच प्रोजेक्ट्स

आशियाना हाउसिंग वर्तमान में भिवाड़ी, लवासा-पुणे, चेन्नई और जयपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांच परियोजनाओं का संचालन कर रही है। कंपनी की आय वित्त वर्ष 2023-24 में 1,800 करोड़ रुपये रही है। गुप्ता ने कहा कि हमें चालू वित्त वर्ष में 2,000 करोड़ रुपये की आमदनी की उम्मीद है।

End Of Feed