अश्नीर ग्रोवर और SBI के पूर्व चेयरमैन में जुबानी जंग, रजनीश बोले ऐसे नहीं बना सबसे बड़े बैंक का सीएमडी

Ashneer Grover Rajnish Kumar Tussle: रजनीश ने समय के साथ इज्जत कमाने की बात कही। साथ ही कहा कि उन्हें आरोपों की परवाह नहीं, वरना वो एसबीआई के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नहीं बन पाते।

Ashneer Grover Rajnish Kumar Tussle

अश्नीर ग्रोवर रजनीश कुमार विवाद

मुख्य बातें
  • रजनीश कुमार का अश्नीर ग्रोवर के आरोपों पर जवाब
  • कहा ऐसे ही नहीं बना SBI का सीएमडी
  • आरोपों को किया खारिज

Ashneer Grover Rajnish Kumar Tussle: हाल ही में भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर और पूर्व एमडी अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) पर गंभीर आरोप लगाए थे। रजनीश ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। रजनीश इस समय भारतपे के चेयरमैन हैं।

रजनीश के मुताबिक किसी ऑर्गेनाइजेशन में रहते हुए उसके लिए किया गया काम वहां आपके पद से जुड़ी जिम्मेदारियों के कारण किया जाता है। ऐसे काम व्यक्तिगत कारणों से प्रभावित नहीं होते।

ये भी पढ़ें - आने वाले हैं 3 IPO, सेबी ने दिखाई हरी झंडी, करके रखें तैयारी

अश्नीर ग्रोवर के रजनीश पर आरोप

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार इसी साल मई में अश्नीर ने रजनीश पर भारतपे की वैल्यू खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारतपे को एक 24784 करोड़ की राइट ऑफ कंपनी रह गई है। राइट ऑफ का मतलब वैल्यू घटाना ही होता है। उन्होंने भारतपे का चेयरमैन रजनीश को बनाए जाने को गलत फैसला बताया।

रजनीश ने क्या दिया जवाब

रजनीश ने समय के साथ इज्जत कमाने की बात कही। साथ ही कहा कि उन्हें आरोपों की परवाह नहीं, वरना वो एसबीआई के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नहीं बन पाते। रजनीश के अनुसार वे दूसरों के बारे में जो कहते हैं, वह किसी पर्सन के बारे में उसका रिफ्लेक्शन है और उन्होंने इन चीजों की परवाह नहीं की।

नहीं किसी का डर

रजनीश के अनुसर उन्हें किसी का डर नहीं। उन्होंने बिना डर के यूनियन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही। उनके मुताबिक उन्हें जो सही वे करते हैं और ऑर्गेनाइजेशन चलाते समय कुछ भी व्यक्तिगत नहीं होता।

ग्रोवर ने पूछा सवाल

ग्रोवर के अनुसार रजनीश से भारतपे के सीईओ सुहैल समीर के इस्तीफा देने का कारण भी पूछा जाना चाहिए। पिछले साल अश्नीर का समीर से भी विवाद सामने आया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited