अश्नीर ग्रोवर और SBI के पूर्व चेयरमैन में जुबानी जंग, रजनीश बोले ऐसे नहीं बना सबसे बड़े बैंक का सीएमडी

Ashneer Grover Rajnish Kumar Tussle: रजनीश ने समय के साथ इज्जत कमाने की बात कही। साथ ही कहा कि उन्हें आरोपों की परवाह नहीं, वरना वो एसबीआई के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नहीं बन पाते।

अश्नीर ग्रोवर रजनीश कुमार विवाद

मुख्य बातें
  • रजनीश कुमार का अश्नीर ग्रोवर के आरोपों पर जवाब
  • कहा ऐसे ही नहीं बना SBI का सीएमडी
  • आरोपों को किया खारिज

Ashneer Grover Rajnish Kumar Tussle: हाल ही में भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर और पूर्व एमडी अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) पर गंभीर आरोप लगाए थे। रजनीश ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। रजनीश इस समय भारतपे के चेयरमैन हैं।

संबंधित खबरें

रजनीश के मुताबिक किसी ऑर्गेनाइजेशन में रहते हुए उसके लिए किया गया काम वहां आपके पद से जुड़ी जिम्मेदारियों के कारण किया जाता है। ऐसे काम व्यक्तिगत कारणों से प्रभावित नहीं होते।

संबंधित खबरें
End Of Feed