अशनीर ग्रोवर ने टैक्स सिस्टम पर निकाली भड़ास, बोले लोग साल के 5 महीने अपने लिए नहीं सरकार के लिए कर रहे काम
Ashneer Grover on Tax System:अशनीर ग्रोवर ने भारत की कर प्रणाली की 'दंडात्मक' या यू कहें कि प्रताड़ित करने वाला कहा है। उनका कहना है कि हिन्दुस्तान जैसे जगह में 40 फीसदी तक का टैक्स लेना बहुत गलत है।
अशनीर ग्रोवर
Ashneer Grover on Tax System: अशनीर ग्रोवर ने भारत की कर प्रणाली की 'दंडात्मक' या यू कहें कि प्रताड़ित करने वाला कहा है। उनका कहना है कि हिन्दुस्तान जैसे जगह में 40 फीसदी तक का टैक्स लेना बहुत गलत है। यदि आप 40 फीसदी तक मार्जिनल टैक्स दे रहे हो वहीं लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 28 फीसदी तक टैक्स दे रहे हैं तो भला आपके पास फिर बचता क्या है! संबंधित खबरें
ये सारे टैक्स देने के बाद आप सरकारी सुविधा का लाभ भी नहीं लेते हैं। जैसे कि आपका बच्चा ना कभी सरकारी स्कूल जाता है। यहां तक कि आप मरने तक सरकारी अस्पताल नहीं जाओगे इस तरह आपको सरकार से कोई फैसिलिटी नहीं मिल रही है। वह ET CIO conclave को दौरान बात कर रहे थे। संबंधित खबरें
टैक्स पेयर सरकार की चैरिटी
उन्होंने मिडिल क्लास और टैक्स पेयर को सरकार के लिए चैरिटी करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि वह सरकार को टैक्स देता है पर उसको कोई बेनिफिट नहीं मिल रहा है। जब आप 10 रुपये कमाते हैं और उसमें से 4 रुपये सरकार रख लेती है तो सोचिए आपके पास कितना बचता है। वही यदि आप महीने के हिसाब गिनोगे तब ये बात खटकेगी। और आप को समझ आएगा कि आप 12 महीनों में 5 महीने सरकार के लिए काम कर रहे हो। इस तरह आप अपनी जिंदगी में देख लो कि आपने सरकार की गुलामी में कितने साल बिताएं हैं और किसके लिए कमा रहे हो। संबंधित खबरें
वह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि यदि आपको अपने लिए बचत करनी है जिसमें एजुकेशन हो गई, घुमने जाना है, दारू पीनी है तो इनके खर्च के लिए आपके पास सिर्फ 7 महीने ही हैं क्योंकि 5 महीने तो आपके स्वाहा हो गए। फिर भी हम सब सेट करके मजे से बैठे हैं हां भई ऐसा ही है। संबंधित खबरें
बिजनेसमैन और सरकार के कनेक्शन पर कही ये बात
उन्होंने बिजनेसमैन और सरकार के कनेक्शन पर भी बात कही। उन्होंने कहा कि बिजनेसमैन स्मार्ट है वो टैक्स नहीं देता। वहीं बिजनेसमैन सरकार को गाली दे रहा है और सरकार बिजनेसमैन को चोर समझ रही है। जबकि देश चलाने वाला बिजनेसमैन ही है। वहीं आम आदमी के पास तो टैक्स नहीं देने का ऑप्शन ही नहीं है। आपका तो TDS कट कर आएगा यदि आपका सरकार से कुछ बन रहा है तो फॉर्म 60 मिल जाएगा जाओ जाकर क्लेम कर लो।संबंधित खबरें
उन्होंने 20 फीसदी टैक्स लेने और 5 फीसदी जीएसटी लेने की बात की साथ किसी तरह के स्लैब के झंझट से भी छुटकारा मिलने की बात कही। उन्होंने इंडिया में टैक्स को एक तरह का पनिशमेंट कहा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited