अशनीर ग्रोवर ने टैक्स सिस्टम पर निकाली भड़ास, बोले लोग साल के 5 महीने अपने लिए नहीं सरकार के लिए कर रहे काम

Ashneer Grover on Tax System:अशनीर ग्रोवर ने भारत की कर प्रणाली की 'दंडात्मक' या यू कहें कि प्रताड़ित करने वाला कहा है। उनका कहना है कि हिन्दुस्तान जैसे जगह में 40 फीसदी तक का टैक्स लेना बहुत गलत है।

अशनीर ग्रोवर

Ashneer Grover on Tax System: अशनीर ग्रोवर ने भारत की कर प्रणाली की 'दंडात्मक' या यू कहें कि प्रताड़ित करने वाला कहा है। उनका कहना है कि हिन्दुस्तान जैसे जगह में 40 फीसदी तक का टैक्स लेना बहुत गलत है। यदि आप 40 फीसदी तक मार्जिनल टैक्स दे रहे हो वहीं लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 28 फीसदी तक टैक्स दे रहे हैं तो भला आपके पास फिर बचता क्या है!

संबंधित खबरें

ये सारे टैक्स देने के बाद आप सरकारी सुविधा का लाभ भी नहीं लेते हैं। जैसे कि आपका बच्चा ना कभी सरकारी स्कूल जाता है। यहां तक कि आप मरने तक सरकारी अस्पताल नहीं जाओगे इस तरह आपको सरकार से कोई फैसिलिटी नहीं मिल रही है। वह ET CIO conclave को दौरान बात कर रहे थे।

संबंधित खबरें

टैक्स पेयर सरकार की चैरिटी

संबंधित खबरें
End Of Feed