Ashok Leyland Share: 200 फीसदी डिविडेंड, खरीदने की होड़; 3 फीसदी उछला; बोकरेज से जानें अशोक लीलैंड शेयर खरीदें, बेचें या रखें?
Ashok Leyland Share Price: सोमवार को अशोक लीलैंड के शेयरों में 2.73 प्रतिशत की तेजी आई और सुबह करीब 10:10 बजे यह 227.94 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। शेयर 221.89 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 224 रुपये पर खुला। डिविडेंड, रिजल्ट की घोषणा के बीच ब्रोकरेज ने इस पर नए टारगेट दिए हैं, तो इसके बारे में जानते हैं।
अशोक लीलैंड लिमिटेड।
Ashok Leyland Share: हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड लिमिटेड के शेयर आज यानी 11 नवंबर 2024 को चर्चा में रहेंगे, क्योंकि ऑटो कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है। सोमवार को अशोक लीलैंड के शेयरों में 2.73 फीसदी की तेजी आई और सुबह करीब 10:10 बजे यह 227.94 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। शेयर 221.89 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 224 रुपये पर खुला।
अशोक लीलैंड Q2 रिजल्ट FY2024-25
अशोक लीलैंड ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के लिए 766.55 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हासिल किया। चेन्नई स्थित भारी कॉमर्शियल वाहन निर्माता ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 550.65 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हासिल किया था। तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड टोटल इनकम बढ़कर 11,261.84 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,754.43 करोड़ रुपये थी।
अशोक लेलैंड डिविडेंड 2024
अशोक लीलैंड लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये के अंकित मूल्य पर 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि डिविडेंड भुगतान 200 फीसदी होगा। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 19 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 7 दिसंबर, 2024 को या उससे पहले अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट करेगी।
अशोक लेलैंड शेयर प्राइस टारगेट 2025
जेफरीज ने होल्ड रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को 240 रुपये से घटाकर 235 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कमजोर वॉल्यूम के बावजूद कंपनी ने अच्छा मार्जिन दर्ज किया है। उसे ट्रक की मांग में सुधार की उम्मीद है। उसने कहा कि ट्रक बाजार में हिस्सेदारी मोटे तौर पर स्थिर है। उसने आगे कहा कि स्टॉक 5.6x FY26E P/B पर है और जब तक मांग में सुधार नहीं होता, तब तक इसमें बहुत अधिक बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।
दूसरी ओर, सीएलएसए ने 188 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अंडरपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि सकल मार्जिन में सुधार ने बढ़त को बढ़ावा दिया। इसका मानना है कि उद्योग के लिए लंबे समय तक छूट को नियंत्रित करना कठिन होगा। ब्रोकरेज ने कहा, "मेरा मानना है कि हम सीवी डाउनसाइकिल के बीच में हैं। कम वृद्धि के बीच मूल्य निर्धारण अनुशासन बनाए रखना महत्वपूर्ण है।"
अशोक लेलैंड ने कितना दिया रिटर्न
अशोक लेलैंड शेयर बीएसई 100 में शामिल है। बीएसई एनालिटिक्स (11 नवंबर तक) के अनुसार, अशोक लेलैंड लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 1 सप्ताह और 2 हफ्ते में क्रमशः 6.19 फीसदी और 3.54 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया। पिछले 1 महीने और 3 महीनों में कंपनी के शेयरों में क्रमशः 0.22 फीसदी और 9.87 फीसदी की गिरावट आई। YTD आधार पर, कंपनी के शेयरों में 19.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। पिछले 1 साल, 2 साल, 3 साल, 5 साल और 10 साल में ऑटो कंपनी के शेयर क्रमशः 27.92 फीसदी, 49.75 फीसदी, 52.05 फीसदी, 189.82 फीसदी और 368.35 फीसदी बढ़े।
अशोक लेलैंड ने 2021 में कितना दिया डिविडेंड
इस साल अशोक लीलैंड लिमिटेड ने अप्रैल में 4.95 रुपये का डिविडेंड दिया। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 2.60 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था। इसी तरह कंपनी ने 2021 में 0.60 रुपये और 2022 में 1 रुपये का डिविडेंड घोषित किया।
अशोक लेलैंड बोनस इतिहास
अशोक लेलैंड ने अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस जारी किया, जिसकी एक्स-डेट 2 अगस्त थी।
अशोक लेलैंड डिविडेंड यील्ड
वर्तमान बाजार मूल्य पर, अशोक लेलैंड लिमिटेड का डिविडेंड यील्ड 2.23 फीसदी है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
बनाना चाहते हैं बच्चों की लाइफ? इन 6 तरीकों से शुरू करें बचत
Reliance Power Q2 Results: अनिल अंबानी के आए अच्छे दिन, घाटे से प्रॉफिट में आई रिलायंस पावर, बैंकों का कर्ज हुआ 'जीरो'
Swiggy IPO Listing: IPO हो तो Swiggy जैसा, 500 कर्मचारी बन गए करोड़पति ! जानें आखिर कैसे हुआ ये कमाल
ENIL Q2 Results: दूसरी तिमाही में 9% बढ़ा राजस्व, मजबूत डिजिटल ग्रोथ से हुआ संभव
ACME Solar IPO Listing: एसीएमई सोलर ने लिस्टिंग पर कराया नुकसान, 13 फीसदी से ज्यादा गिरावट पर हुई शुरुआत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited