Ashok Leyland Share: 200 फीसदी डिविडेंड, खरीदने की होड़; 3 फीसदी उछला; बोकरेज से जानें अशोक लीलैंड शेयर खरीदें, बेचें या रखें?

Ashok Leyland Share Price: सोमवार को अशोक लीलैंड के शेयरों में 2.73 प्रतिशत की तेजी आई और सुबह करीब 10:10 बजे यह 227.94 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। शेयर 221.89 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 224 रुपये पर खुला। डिविडेंड, रिजल्ट की घोषणा के बीच ब्रोकरेज ने इस पर नए टारगेट दिए हैं, तो इसके बारे में जानते हैं।

अशोक लीलैंड लिमिटेड।

Ashok Leyland Share: हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड लिमिटेड के शेयर आज यानी 11 नवंबर 2024 को चर्चा में रहेंगे, क्योंकि ऑटो कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है। सोमवार को अशोक लीलैंड के शेयरों में 2.73 फीसदी की तेजी आई और सुबह करीब 10:10 बजे यह 227.94 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। शेयर 221.89 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 224 रुपये पर खुला।

अशोक लीलैंड Q2 रिजल्ट FY2024-25

अशोक लीलैंड ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के लिए 766.55 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हासिल किया। चेन्नई स्थित भारी कॉमर्शियल वाहन निर्माता ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 550.65 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हासिल किया था। तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड टोटल इनकम बढ़कर 11,261.84 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,754.43 करोड़ रुपये थी।

अशोक लेलैंड डिविडेंड 2024

अशोक लीलैंड लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये के अंकित मूल्य पर 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि डिविडेंड भुगतान 200 फीसदी होगा। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 19 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 7 दिसंबर, 2024 को या उससे पहले अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट करेगी।

End Of Feed