Ashok Leylands fourth quarter Result : अशोक लेलैंड का चौथी तिमाही का लाभ 16.73 प्रतिशत बढ़ा, जानें कितना मिलेगा डिविडेंड

Ashok Leylands fourth quarter Result : अशोक लेलैंड के निदेशक मंडल ने 25 मार्च 2024 को हुई बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 4.95 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

अशोक लेलैंड रिजल्ट।

Ashok Leylands fourth quarter Result : कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली अशोक लेलैंड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16.73 प्रतिशत बढ़कर 933.69 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 799.87 करोड़ रुपये था।

Ashok Leylands का चौथी तिमाही में खर्च घटा

समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 13,577.58 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,202.55 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही में कुल व्यय घटकर 12,037.16 करोड़ रुपये रहा। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ बढ़कर 2,696.34 करोड़ रुपये और परिचालन आय 45,790.64 करोड़ रुपये रही।

Ashok Leylands Share Dividend: अशोक लेलैंड पर कितना मिलेगा डिविडेंड

End Of Feed