कौन थे अश्विन डानी, जिन्होंने बढ़ाई 'हर घर की रौनक', दिया Asian Paints का तोहफा

Ashwin Dani Passes Away: एशियन पेंट्स (Asian Paints) के नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर अश्विन दानी (Ashwin Dani) का 28 सितंबर को निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे।

नहीं रहे अश्विन दानी

मुख्य बातें
  • अश्विन दानी का हुआ निधन
  • एशियन पेंट्स के नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर थे
  • 58000 करोड़ थी नेटवर्थ

Ashwin Dani Passes Away: एशियन पेंट्स (Asian Paints) के पूर्व वाइस-चेयरमैन अश्विन दानी (Ashwin Dani) का 28 सितंबर को निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे। वह एक भारतीय अरबपति कारोबारी थे और 16 देशों में कारोबार करने वाली भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स के नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर भी थे। फोर्ब्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 59000 करोड़ रु थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कहां से की पढ़ाई

दानी ने पेंट्स, वार्निश और पिगमेंट की तकनीक में स्पेशियलाइजेशन के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ से ग्रेजुशन की। ग्रेजुशन की पढ़ाई के बाद वे आगे की शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए। वहां उन्होंने ओहियो में एक्रोन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और पॉलिमर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की।

संबंधित खबरें
End Of Feed