ET Now Global Business Summit 2024: न्यू इंडिया में ऐसी होगी रेलवे, रेल मंत्री ने बिजनेस समिट में दिखाई झलक

ET Now Global Business Summit 2024: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के मंच पर केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इकोनॉमी ग्रोथ के उन चार पिलर्स के बारे में बात की, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेश किया है।

ashwini vaishnaw, GBS 2024

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के मंच पर केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव।

ET Now Global Business Summit 2024: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के मंच पर केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में रेलवे के विस्तार और आधुनिकीकरण पर बात की। अश्विनी वैष्णव ने इकोनॉमी ग्रोथ के उन चार पिलर्स के बारे में बात की, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेश किया है। इनमें इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, इंक्लूसिव डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस और सिंपलीफिकेशन शामिल हैं।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि FY25 के लिए कैपेक्स (पब्लिक इंवेस्टमेंट) 11.1 लाख करोड़ रु है।

रेलवे बजट बढ़ा

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2004 से 2014 तक रेलवे में निवेश 15,674 हजार करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कैपेक्स (रेलवे) 2,52,000 करोड़ रुपये है।

रेलवे लाइन के निर्माण में तेजी

अश्विनी वैष्णव के मुताबिक 2004 से 2014 तक एक दिन में 4 किमी रेलवे लाइन का निर्माण होता था। अब एक दिन में 15 किमी रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है।

रेलवे नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन

10 साल में 41 हजार किलोमीटर रेलवे नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन किया गया है।

बुलेट ट्रेन

रेलवे पुल बनाने की स्पीड

समुद्र के अंदर टनल का निर्माण

हुगली नदी में पानी के अंदर 13 मीटर नीचे मेट्रो टनल

भारत की सबसे बड़ी 13 किमी लंबी ट्रांसपोर्ट टनल

दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज

रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट

देश के कई रेलवे स्टेशन को रिडेवलप किया जा रहा है। इनमें पुरी, चंडीगढ़, तिरुपति, नेल्लोर, गोमतीनगर, जयपुर, सिकंदराबाद और भुवनेश्वर जैसे स्टेशन शामिल हैं।

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट

जयपुर रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट

प्रयागराज रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट

वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बनाने का काम शुरू हो गया है। इस ट्रेन में बहुत सारी अधानुकि सुविधाओं को शामिल किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम जल्द ही वंदे भारत ट्रेनों का निर्यात शुरू करेंगे।

भारत में 5G दुनिया का सबसे तेजी से रोल आउट होने वाला नेटवर्क

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited