ADB जारी कर सकता है भारतीय रुपये में बांड, जानें ऐसा क्यों करना चाहता है

Asian Development Bank may issue rupee dominated bond: एडीबी की योजना पर असाकावा ने कहा कि हम विदेशी मुद्रा विनिमय में उतार-चढ़ाव के जोखिम से बचने के लिये स्थानीय मुद्रा में वित्त पोषण को बढ़ावा देने को इच्छुक हैं।उन्होंने कहा कि फैसला, बाजार की स्थिति, मांग और आपूर्ति पर निर्भर करेगा।

एशियाई विकास बैंक की बड़ी तैयारी

Asian Development Bank is planning fresh issuance of rupee dominated bond:एशियाई विकास बैंक रुपये मूल्य में बांड जारी करने की तैयारी कर रहा है। इसके जरिए उसकी कोशिश है कि विदेशी मुद्रा के संबंध में होने वाले उतार-चढ़ाव के जोखिम से बचा जा सके। अगर बैंक ऐसा करता है तो भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर और दूसरी योजनाओं के लिए फंड की उपलब्धता आसान होगी। इस मामले में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मसात्सुगु असाकावा ने मंगलवार को कहा कि बैंक रुपये मूल्य में बॉन्ड जारी कर फंड जुटाने के विकल्प पर विचार करेगा।
संबंधित खबरें
मसाला बांड के लिए लिस्टेड
संबंधित खबरें
एडीबी की योजना पर असाकावा ने कहा कि हम विदेशी मुद्रा विनिमय में उतार-चढ़ाव के जोखिम से बचने के लिये स्थानीय मुद्रा में वित्त पोषण को बढ़ावा देने को इच्छुक हैं।उन्होंने कहा कि फैसला, बाजार की स्थिति, मांग और आपूर्ति पर निर्भर करेगा। बैंक ने इसके पहले भी परियोजनाओं की फंडिंग को लेकर रुपये मूल्य में बॉन्ड जारी कर पूंजी जुटाई है। एशियाई विकास बैंक ने जनवरी 2021 में इंडिया आईएनएक्स के वैश्विक प्रतिभूति बाजार मंच पर 300 करोड़ रुपये मूल्य के 10 साल के मसाला बॉन्ड यानी रुपये मूल्य में बॉन्ड को सूचीबद्ध कराया था।इंडिया आईएनएक्स अंतरराष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार है। यह गुजरात में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र- गिफ्ट सिटी में स्थित है।
संबंधित खबरें
End Of Feed