Aster DM Healthcare dividend: ₹120 का डिविडेंड देने वाले इस शेयर की मची लूट, जानें अभी कितनी है प्राइस

Aster DM Healthcare dividend: आज कंपनी के शेयरों में 12 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर ने 449.70 रुपये के हाई के साथ 52 हफ्ते का उच्च लेवर भी बनाया।

Aster DM Healthcare share price

Aster DM Healthcare dividend: एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) ने निवेशकों को 70 प्रतिशत से 80 फीसदी तक डिविडेंड देने की जानकारी दी है। एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने एफजेडसी में अपनी हिस्सेदारी को अल्फा जीसीसी को बेचने पर बातचीत की भी जानकारी दी है और बताया है कि दोनो पार्टियां जल्द से जल्द ही ट्रांजैक्शन को पूरा करना चाहती हैं। डिविडेंड की खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में 12 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर ने 449.70 रुपये के हाई के साथ 52 हफ्ते का उच्च लेवर भी बनाया। दोपहर 1 बजे कंपनी के शेयर 7.45 फीसदी की उछाल के साथ 429 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 97 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

डील के बाद मिल सकता है डिविडेंड

एफजेडसी में अपनी हिस्सेदारी को अल्फा जीसीसी को बेचने को लेकर कंपनी ने 28 नवंबर 2023 को कहा था कि यह पूरी डील 1.01 बिलियन डॉलर में हो सकती है। जिसमें से 903 मिलियन डॉलर ट्रांजैक्शन पूरा होने पर मिल सकता है। वहीं, बाकी बचे 98.8 मिलियन डॉलर को कुछ मौकों पर दिया जाना है। कंपनी ने बताया है कि 903 मिलियन डॉलर का 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत 110 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर होगा। बता दें, डिविडेंड का ऐलान कंपनी ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद कर सकती है।

कब बनी थी कंपनी

एस्टर डीएम की स्थापना 1987 में दुबई में हुई थी। कंपनी मौजूदा समय में 33 हॉस्पिटल, 127 क्लीनिक, 527 फॉर्मेसी और 229 लैब्स चलाती है।

End Of Feed