Tata Power Share Price: किस लेवल पर करें टाटा पावर स्टॉक पर प्रॉफिट बुकिंग, जानें कहां तक दौड़ लगाएगा शेयर

Tata Power Share Price Strategy: टाटा पावर के शेयरों में 1.93% की बढ़त देखने को मिली। यह 485.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जबकि पिछले बंद भाव 475.90 रुपये प्रति शेयर था। बीएसई पर यह शेयर 481.75 रुपये पर खुला और 494.85 रुपये से 477.50 रुपये प्रति शेयर के दायरे में कारोबार करता रहा। आज शेयर्स ने 494.85 का अपना ऑल टाइम हाई टच किया।​

टाटा पावर शेयर प्राइस।

Tata Power Share Price Strategy: मार्केट एक्सपर्ट ने ईटी नाउ स्वदेश पर टाटा पावर पर निवेश की राय दी है। उन्होंने पिछले एक हफ्ते में ही 10% चढ़ने वाले टाटा पावर स्टॉक का शेयर प्राइस टारगेट भी बताया है। यदि आप ने भी हाल ही शेयर खरीदा है तो आपको किस लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
यहां देखें पूरा वीडियो

Tata Power Share Price Strategy

ईटी नाउ स्वदेश पैनलिस्ट और मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में ही ये स्टॉक 10% तक चढ़ गया है। अगर आप ने हाल ही शेयर खरीदा है 463 के आस पास तो आपको 495-500 के लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग कर लेनी चाहिए। यहाँ पर एक रेजिस्टेंस हो सकता है तो यहां प्रॉफिट बुक करना सही रहेगा।
End Of Feed