Ather Energy IPO: 38 रुपये के शेयर खरीद ये Ather Energy वाले बनेंगे करोड़पति! जानिए कितनी हो सकती है कमाई
Ather Energy IPO: Ather Energy का IPO 28 अप्रैल को खुलेगा, जिसकी कीमत ₹321 तक तय की गई है। टाइगर ग्लोबल, GIC और हीरो मोटोकॉर्प को हो सकता है शानदार मुनाफा। जानिए निवेश, तारीखें और रिटर्न की पूरी डिटेल।

जबरदस्त रिटर्न, ₹11,956 करोड़ वैल्यूएशन
Ather Energy IPO: भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 28 अप्रैल को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए 304 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। IPO सब्सक्रिप्शन 28 से 30 अप्रैल तक खुलेगा, जबकि इसका लिस्टिंग डेट 6 मई को होगी। टाइगर ग्लोबल समर्थित Internet Fund III Pte ने 2015 में एथर एनर्जी में निवेश किया था। इसका औसत अधिग्रहण मूल्य 38.58 रुपये प्रति शेयर है। फंड के पास 1.98 करोड़ शेयर (6.56% हिस्सेदारी) हैं, जो अपर प्राइस बैंड पर ₹655 करोड़ के आसपास के हैं। यह सात गुना से अधिक रिटर्न बनता है।
सिंगापुर का GIC (Caladium Investment) और भारत सरकार समर्थित NIIF ने 2022 में निवेश किया था। GIC के पास 15.43% हिस्सेदारी (4.65 करोड़ शेयर) है, जिसकी लागत ₹204.24 प्रति शेयर रही है। अब यह निवेश ₹1,493 करोड़ का हो गया है। वहीं NIIF की 6.77% हिस्सेदारी (2.04 करोड़ शेयर) ₹183.71 प्रति शेयर के हिसाब से ली गई थी, जिसकी वैल्यू अब ₹655 करोड़ है।
फाउंडर्स और हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी
संस्थापक तरुण मेहता और स्वप्निल जैन के पास 6.81% हिस्सेदारी (2.06 करोड़ शेयर) है, जिसे ₹43.27 प्रति शेयर के औसत से खरीदा गया था। IPO के ऊपरी बैंड पर उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू लगभग ₹659 करोड़ बैठती है। हीरो मोटोकॉर्प, जो एथर का सबसे बड़ा शेयरधारक है, उसकी 38.19% हिस्सेदारी (11.51 करोड़ शेयर) है। इसका अधिग्रहण मूल्य ₹145.99 प्रति शेयर रहा है। अब यह हिस्सेदारी ₹3,694 करोड़ मूल्य की हो गई है।
ऑफर स्ट्रक्चर और कंपनी के फाइनेंशियल
IPO में ₹2,626 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹354.76 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है। कुल इश्यू साइज घटाकर ₹2,980.76 करोड़ कर दिया गया है, जो पहले ₹4,000 करोड़ था। इसका पोस्ट-इश्यू वैल्यूएशन ₹11,956 करोड़ बैठता है।
वित्त वर्ष 2024 के पहले नौ महीनों में कंपनी ने ₹1,578.90 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष ₹1,230.40 करोड़ था। वहीं, नेट लॉस घटकर ₹577.90 करोड़ रह गया, जो पहले ₹776.40 करोड़ था।
ओला इलेक्ट्रिक के बाद दूसरी लिस्टिंग
एथर एनर्जी भारत की दूसरी pure-play EV निर्माता कंपनी होगी जो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी। इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक ने IPO लाया था। इस पब्लिक इश्यू को Axis Capital, HSBC Securities, JM Financial, और Nomura मैनेज कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, छह साल के निचले स्तर पर आ गई खुदरा महंगाई, अप्रैल में रही 3.16%

Gold-Silver Price Today 13 May 2025: सोना फिर पहुंचा 94000 के पार, चांदी की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का रेट

Stock Market Down: शेयर बाजार में भारी गिरावट, 1282 अंक लुढ़का सेंसेक्स, IT-FMCG कंपनियों में जमकर हुई बिकवाली

Cipla Dividend: सिप्ला को हुआ 1222 करोड़ रु का प्रॉफिट, किया 16 रु के डिविडेंड का ऐलान, 27 जून है रिकॉर्ड डेट

Gurgaon Trump Towers : लॉन्च होते ही बिके ट्रंप टावर के अल्ट्रा-लक्जरी फ्लैट्स, 125 करोड़ का है पेंटहाउस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited