अतीक अहमद ने इन जगहों पर जमा कर रखे थे पैसे, जानें शेयर मार्केट-LIC-बैंक-गोल्ड का बही-खाता

Atique Ahmed Death News in Hindi : माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद ने कई बैंकों में अपना पैसा जमा कर रखा था। उसके पास सोने और चांदी की ज्वेलरी भी थी। हालांकि बॉन्ड, डिबेंचर, शेयर या एलआईसी में अतीक का पैसा नहीं लगा था।

atiq ahmed news hindi

अतीक अहमद ने कई बैंकों में अपना पैसा जमा कर रखा था

मुख्य बातें
  • अतीक अहमद के पास थी करोड़ों की संपत्ति
  • 5 बार जीता था विधायक का चुनाव
  • 2004 में आम चुनाव जीतकर संसद पहुंचा था अतीक

Atique Ahmed Death News in Hindi : माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद की शनिवार देर रात तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अतीक व उसके भाई अशरफ को पुलिस के घेरे के बीच गोली मारी गई। अतीक का नाम 100 से अधिक अलग-अलग आपराधिक मामलों में दर्ज था। वहीं उसके भाई अशरफ का नाम 52 मामलों में शामिल था। अतीक 1989, 1991, 1993, 1996 और 2002 में कुल 5 बार विधायक का इलेक्शन जीता। 2004 में अतीक सांसद भी बना था। 2014 में भी अतीक ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर आम चुनाव लड़ा था। मगर जीत नहीं पाया। आगे जानिए अतीक की संपत्ति कहां-कहां थी।

कितना था कैश

माईनेता.कॉम के अनुसार 2014 में आम चुनाव लड़ने के लिए अतीक द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक उसके पास 5,26,700 रु कैश थे। जबकि उसकी पत्नी के पास 2,16,140 रु और उसके 5 डिपेंडेंट के पास कुल 1 लाख रु कैश थे। यानी कैश था कुल मिलाकर 8,42,840 रु। वहीं अतीक, उसकी पत्नी और डिपेंडेंट के पास अलग-अलग बैंकों खातों में कुल मिलाकर 1.26 करोड़ रु थे।

इन बैंकों में था अतीक का पैसा

  • इलाहाबाद बैंक
  • एसबीआई
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • पीएनबी

एलआईसी और शेयरों कितनी रकम

अतीक या उसकी पत्नी समेत किसी डिपेंडेंट का पैसा बॉन्ड, डिबेंचर, शेयर, एनएसएस, पोस्टल सेविंग्स, एलआईसी या किसी अन्य बीमा पॉलिसी में नहीं था।

अतीक ने अपने पास 5 कारों का खुलासा किया था

  • मारुति जिप्सी
  • महिंद्रा जीप
  • पीजो जीप
  • पजेरो
  • टोयोटा लैंड क्रूजर

कितनी थी ज्वेलरी

  • 1750 ग्राम गोल्ड (आज के हिसाब से कीमत करीब 1.08 करोड़ रु)
  • 3810 ग्राम चांदी (आज के हिसाब से कीमत करीब 2.95 लाख रु)

हजारों करोड़ रु की संपत्ति जब्त

हत्या से पहले अतीक और उसके परिवार की करीब 11,684 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई थी। वहीं अतीक द्वारा जबरन जब्त की गई 751 करोड़ रु की संपत्ति को प्रयागराज जिला प्रशासन ने छुड़ाया था। इसी तरह राज्य सरकार ने माफिया पर नकेल कसने के लिए कई कदम उठाए। इससे अतीक और उससे जुड़े लोगों को सालाना 1200 करोड़ रु का नुकसान हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited