अतीक अहमद ने इन जगहों पर जमा कर रखे थे पैसे, जानें शेयर मार्केट-LIC-बैंक-गोल्ड का बही-खाता

Atique Ahmed Death News in Hindi : माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद ने कई बैंकों में अपना पैसा जमा कर रखा था। उसके पास सोने और चांदी की ज्वेलरी भी थी। हालांकि बॉन्ड, डिबेंचर, शेयर या एलआईसी में अतीक का पैसा नहीं लगा था।

अतीक अहमद ने कई बैंकों में अपना पैसा जमा कर रखा था

मुख्य बातें
  • अतीक अहमद के पास थी करोड़ों की संपत्ति
  • 5 बार जीता था विधायक का चुनाव
  • 2004 में आम चुनाव जीतकर संसद पहुंचा था अतीक

Atique Ahmed Death News in Hindi : माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद की शनिवार देर रात तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अतीक व उसके भाई अशरफ को पुलिस के घेरे के बीच गोली मारी गई। अतीक का नाम 100 से अधिक अलग-अलग आपराधिक मामलों में दर्ज था। वहीं उसके भाई अशरफ का नाम 52 मामलों में शामिल था। अतीक 1989, 1991, 1993, 1996 और 2002 में कुल 5 बार विधायक का इलेक्शन जीता। 2004 में अतीक सांसद भी बना था। 2014 में भी अतीक ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर आम चुनाव लड़ा था। मगर जीत नहीं पाया। आगे जानिए अतीक की संपत्ति कहां-कहां थी।

संबंधित खबरें

कितना था कैश

माईनेता.कॉम के अनुसार 2014 में आम चुनाव लड़ने के लिए अतीक द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक उसके पास 5,26,700 रु कैश थे। जबकि उसकी पत्नी के पास 2,16,140 रु और उसके 5 डिपेंडेंट के पास कुल 1 लाख रु कैश थे। यानी कैश था कुल मिलाकर 8,42,840 रु। वहीं अतीक, उसकी पत्नी और डिपेंडेंट के पास अलग-अलग बैंकों खातों में कुल मिलाकर 1.26 करोड़ रु थे।

संबंधित खबरें

इन बैंकों में था अतीक का पैसा

संबंधित खबरें
End Of Feed