ATM Rules: ATM से पैसा निकालने पर ये बैंक लगाते हैं चार्ज,जानें कब होना है अलर्ट

ATM Cash Withdrawal Charges: कई बार कस्टमर को इस बात का ध्यान ही नहीं रहता है कि उसने मंथली लिमिट पूरी कर दी है। और उसके बाद हर कैश विद्ड्रॉल पर चार्ज देना पड़ता है। आरबीआई के नए दिशानिर्देशों के बैंक ग्राहक से अधिकतम 21 रुपये तक चार्ज ले सकते हैं।

सारे बैंक वसूलते हैं पैसा

ATM Cash Withdrawal Charges: चाहे सरकारी बैंक हो या फिर निजी बैंक सभी ने एटीएम से कैश निकासी पर चार्ज लेने के नियम बना रखे हैं। इसके लिए बैंकों ने एक लिमिट तय कर रखी है। और उसके बाद वह कस्टमर से चार्ज वसूलना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कई बार कस्टमर को इस बात का ध्यान ही नहीं रहता है कि उसने मंथली लिमिट पूरी कर दी है। और उसके बाद हर कैश विद्ड्रॉल पर चार्ज देना पड़ता है। आरबीआई के नए दिशानिर्देशों के बैंक ग्राहक से अधिकतम 21 रुपये तक चार्ज ले सकते हैं।ऐसे में आइए जानते हैं कौन सा बैंक क्या चार्ज लेता है और उसके कितनी लिमिट फ्री कर रखी है...

संबंधित खबरें

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

संबंधित खबरें

SBI अपने एटीएम पर 25,000 रुपये से अधिक बैलेंस वाले अकाउंट पर 5 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है। इस लिमिट से अधिक के ट्रांजेक्शन पर 10 रुपये चार्ज देना होता। जबकि, अन्य बैंकों के एटीएम कार्ड से एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने पर प्रति ट्राजेक्शन 20 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज देना होता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed