अरबिंदो फार्मा बनाएगी एचआईवी की दवा, यूएसएफडीए से मिली मंजूरी

HIV medicine By Aurobindo Pharma : कंपनी को 600 मिलीग्राम तथा 800 मिलीग्राम की डारुनाविर टैबलेट के निर्माण व विपणन के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गई है।

Aurobindo Pharma

कंपनी को 600 मिलीग्राम तथा 800 मिलीग्राम की डारुनाविर टैबलेट बनाने के मंजूरी मिली है।

तस्वीर साभार : भाषा

HIV medicine By Aurobindo Pharma : अरबिंदो फार्मा को एचआईवी-1 संक्रमण के इलाज की एक जेनेरिक दवा के विपणन के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है। हैदराबाद स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी को 600 मिलीग्राम तथा 800 मिलीग्राम की डारुनाविर टैबलेट के निर्माण व विपणन के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गई है।

डारुनाविर का वयस्कों और तीन वर्ष या उससे अधिक उम्र के बाल रोगियों में एचआईवी-1 संक्रमण के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अरबिंदो फार्मा ने कहा कि ट्रिपल कॉम्बिनेशन उत्पाद इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में उप-सहारा अफ्रीका में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि अनुमोदित संयोजन उत्पादों की संदर्भ सूचीबद्ध दवाएं वीआईआईवी हेल्थकेयर की टिविके और एपिविर और गिलियड साइंस की विरेड हैं।

ViiV हेल्थकेयर और अरबिंदो फार्मा ने 2014 में एक लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो आवश्यक स्थानीय नियामक अनुमोदन प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद, अरबिंदो फार्मा को 92 लाइसेंस प्राप्त देशों में डोलटेग्रेविर 50mg की आपूर्ति करने की अनुमति देता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited