Australian Visa: ऑस्ट्रेलिया हर साल 1000 भारतीयों को देगा वर्किंग, अवकाश वीजा

Australian Visa: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते में शामिल कामकाजी एवं अवकाश वीजा देने की प्रतिबद्धता एक अक्टूबर, 2024 से चालू हो जाएगी।

वर्किंग वीजा देगा ऑस्ट्रेलिया

Australian Visa: भारत-ऑस्ट्रेलिया अंतरिम मुक्त व्यापार समझौते में जताई गई प्रतिबद्धता के तहत ऑस्ट्रेलिया एक अक्टूबर से भारतीय नागरिकों को हर साल 1,000 कामकाजी एवं अवकाश वीजा देना शुरू करेगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि इस कदम से आवागमन में सुविधा होगी और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा।

गोयल ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर यह जानकर खुशी हुई कि भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते में शामिल कामकाजी एवं अवकाश वीजा देने की प्रतिबद्धता एक अक्टूबर, 2024 से चालू हो जाएगी। यह आवागमन को आसान बनाएगा और लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौता (ईसीटीए) दिसंबर, 2022 में लागू हुआ था।

इस समझौते के तहत 18-30 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिक ऑस्ट्रेलिया में काम करने, पढ़ाई करने और यात्रा करने के लिए एक साल के वीजा का आवेदन कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया अपने कानून के तहत पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले भारतीय नागरिकों को सालाना 1,000 तक ‘मल्टीपल एंट्री’ वाला कामकाजी एवं अवकाश वीजा देगा। दोनों ही देश अब इस समझौते को व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) का रूप देने को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

End Of Feed