Australian Premium Solar IPO: ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर का IPO खुला, ग्रे मार्केट में दिख रही तेजी

Australian Premium Solar IPO:आईपीओ के जरिए कंपनी 52 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक न्यूनतम 2,000 इक्विटी शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। यह आईपीओ 15 जनवरी को बंद होगा।

ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर (इंडिया) का IPO

Australian Premium Solar IPO: यदि आप किसी IPO में निवेश करना चाहते हैं तो ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर (Australian Premium Solar IPO) में निवेश करने का अच्छा मौका है। कंपनी का आईपीओ 11 जनवरी यानी आज खुल गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 52 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक न्यूनतम 2,000 इक्विटी शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। यह आईपीओ 15 जनवरी को बंद होगा। यह कंपनी 2013 में शुरू हुई थी। ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर कंपनी मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन सौर पैनल बनाती है और आवासीय, कृषि और कॉमर्शियल कामों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं प्रदान करती है। ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर (इंडिया) की लिस्टिंग 18 जनवरी को एनएसई एसएमई पर हो सकती है।

Australian Premium Solar IPO GMP:कितना चल रहा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

रिपोर्ट के मुताबिक 10 जनवरी को ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 54 रुपये के शेयर प्राइस से बढ़कर 30 रुपये या 55.5 प्रतिशत बढ़ा। जीएमपी के मुताबिक इसकी लिस्टिंग 84 रुपये के प्रीमयम पर हो सकती है। बता दें कि ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक पारिस्थितिकी तंत्र है जहां शेयर अलॉटमेंट से बहुत पहले और लिस्टिंग के दिन तक कारोबार करना शुरू कर देते हैं। निवेशक आम तौर पर लिस्टिंग प्राइस का अनुमान लगाने के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) पर नज़र रखते हैं, जिसमें उतार-चढ़ाव हो सकता है।

End Of Feed